पटना, 26 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. बिहार की राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने शिरकत की, जहां 215 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.
पटना में आयोजित कार्यक्रम में रामनाथ ठाकुर ने कहा, “सबसे पहले, मैं भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी दूरदर्शिता और नेतृत्व के लिए हार्दिक बधाई देता हूं. आज देश के 47 स्थानों पर 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.”
उन्होंने नए कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे गरीब और असहाय लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करने में योगदान दें. ठाकुर ने कहा कि यह अवसर न केवल युवाओं के लिए रोजगार का साधन है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी को भी मजबूत करता है. रोजगार मेले का आयोजन केंद्र सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जो युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें देश के विकास में सक्रिय भागीदार बनाने पर केंद्रित है.
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में रोजगार सृजन को केंद्र सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि 15वां रोजगार मेला देश भर के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया, जो युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय विकास में उनके योगदान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस मेले के तहत चयनित नए कर्मचारी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों, जैसे राजस्व विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रेल मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में अपनी सेवाएं देंगे. यह रोजगार मेला न केवल नौकरियों का सृजन कर रहा है, बल्कि देश के युवाओं में आत्मविश्वास और उम्मीद भी जगा रहा है.
–
एकेएस/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
सिग्नेचर करने के बाद आप भी नीचे खींचते हैं लाइन? कभी सोचा है ऐसा करना सही या गलत? जानें एक्सपर्ट की राय ⤙
महिला ने दही डालकर खाई Maggi और फिर जो हुआ वो खुद जान लो ⤙
7 साल की बच्ची अपनी सर्जरी के लिए नींबू पानी बेच जमा कर रही पैसे, नहीं बनना चाहती मां पर बोझ ⤙
अगर कोई आपको गाली या जान से मारने की धमकी दे रहा है तो कौन सी धारा लगेगी? जानिए कानून की ये महत्वपूर्ण बात ⤙
संभल जामा मस्जिद में बिना लाउडस्पीकर के अजान देने का वीडियो वायरल