New Delhi, 16 अक्टूबर Prime Minister Narendra Modi द्वारा शुरू किए गए पर्यावरण संरक्षण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ को वैश्विक स्तर पर समर्थन मिल रहा है. इस पहल के तहत 32 देशों के सैन्य प्रमुखों, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में हिस्सा लिया.
इन्होंने Thursday को New Delhi स्थित मानेकशॉ सेंटर में ‘पीसकीपर्स ग्रोव’ में अशोक के पौधे लगाए. यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक योगदानकर्ता देशों के चीफ्स कॉन्क्लेव 2025 के दौरान हुआ. कार्यक्रम में भारतीय सशस्त्र बलों के नेतृत्व के साथ-साथ सभी सहभागी राष्ट्रों के सैन्य प्रमुखों ने भाग लिया. इस सामूहिक वृक्षारोपण ने शांति, सतत विकास और वैश्विक सहयोग के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतीकात्मक संदेश दिया.
यह पहल Prime Minister के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित है, जो प्रकृति के प्रति आभार, देखभाल और मातृत्व जैसी पोषक भावना का प्रतीक है. लगाए गए प्रत्येक पौधे को जियो-टैग किया गया है, ताकि उसकी वृद्धि और दीर्घकालिक निगरानी सुनिश्चित की जा सके.
भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी इस अवसर पर अशोक का पौधा लगाकर अभियान में अपनी भागीदारी दर्ज की.
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल दर्शाती है कि दुनिया के सैन्य नेता केवल शांति की रक्षा ही नहीं कर रहे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और सुरक्षित पृथ्वी के निर्माण के लिए भी एकजुट हैं.
बता दें कि New Delhi में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना योगदानकर्ता देशों के प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में अपना योगदान देने वाले 32 देशों के प्रमुख व प्रतिनिधि शामिल हुए. 14 से 16 अक्टूबर तक दिल्ली में हुए इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी भारतीय सेना ने की. भारतीय सेना के मुताबिक, तीन दिवसीय सम्मेलन में विश्व के 32 से अधिक देशों के सेना प्रमुख और उच्च सैन्य अधिकारी शामिल हुए.
सम्मेलन का उद्देश्य बदलते वैश्विक परिदृश्य में संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों से जुड़ी नई चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना था. संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान और भविष्य की तैयारियों पर भी यहां चर्चा की गई.
यूएनटीसीसी-2025 का मुख्य लक्ष्य विश्वभर के शांति अभियानों में योगदान देने वाले देशों के बीच साझेदारी और समन्वय को सुदृढ़ करना था. इसके तहत प्रतिभागी देशों ने New Delhi में अपने अनुभव साझा किए. विश्व के विभिन्न हिस्सों से आए सैन्य कमांडर्स ने शांति अभियानों में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों की प्रभावशीलता बढ़ाने के उपायों पर विचार किया.
India दशकों से संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक रहा है. अब India ने इस महत्वपूर्ण वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी भी की है. India ने इस पहल के जरिए अपनी वैश्विक जिम्मेदारी और शांति के प्रति प्रतिबद्धता को फिर से प्रदर्शित किया. भारतीय सेना ने वर्षों से अफ्रीका, एशिया और मध्य पूर्व सहित अनेक क्षेत्रों में शांति अभियानों में सराहनीय भूमिका निभाई है.
–
जीसीबी/डीकेपी
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा