बीजिंग, 9 अक्टूबर . चीन फिल्म प्रशासन के अनुसार, वर्ष 2025 के राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों के दौरान (1 से 8 अक्टूबर तक), फिल्मों का कुल बॉक्स ऑफिस राजस्व 1.835 अरब युआन तक पहुंचा, जिसमें 5 करोड़ 70 हजार दर्शकों ने सिनेमाघरों का रुख किया.
इस अवधि में चीनी फिल्मों की हिस्सेदारी बॉक्स ऑफिस पर 98.93% रही, जो घरेलू सिनेमा की मजबूत उपस्थिति और लोकप्रियता को दर्शाती है.
8 अक्टूबर तक, वर्ष 2025 का कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा 43.789 अरब युआन दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18.98% अधिक है. यह साल 2024 के पूरे वर्ष के कुल बॉक्स ऑफिस से 1.287 अरब युआन की बढ़त है. इसी अवधि में फिल्म देखने वालों की संख्या 1.035 अरब तक पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 19.39% की वृद्धि है और 2024 की कुल दर्शक संख्या से 2 करोड़ 52 लाख 80 हजार अधिक है.
इस वर्ष की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में चीनी फिल्म दर्शकों की संतुष्टि रेटिंग 85.4 अंक रही, जो 2024 के मुकाबले 2.1 अंकों की वृद्धि के साथ लगभग चार वर्षों में सर्वोच्च स्तर पर पहुंची. छुट्टियों के दौरान प्रदर्शित फिल्मों में शैलियों और विषयों की व्यापक विविधता सम्मिलित रही, जिसने विभिन्न दर्शक वर्गों की पसंद और जरूरतों को सफलतापूर्वक पूरा किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
शाहरुख खान की ख्वाहिश: अपने माता-पिता से मिलने की उम्मीद
बीवी ने नहीं बनाई मनपसंद सब्जी तो पति ने टावर पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा, वायरल Video देख लोग ले रहे मजे
कीर स्टार्मर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके नेतृत्व और दूरदर्शिता के लिए बधाई दी
त्रिपुरा में हमारे नेताओं और समर्थकों पर बार-बार हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे : टीएमएसी
तरनतारन में बीएसएफ की बड़ी कामयाबी, ड्रोन से गिराए गए पिस्तौल बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार