Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों से भाजपा उत्साहित है, वहीं विपक्ष ने इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि कई चुनावों में एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं, इस चुनाव में भी ऐसा होगा.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने Wednesday को से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और अगली Government तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी.
बिहार चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद कई एग्जिट पोल में एनडीए Government की वापसी का अनुमान जताया गया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस एग्जिट पोल को भी हम सिरे से खारिज करते हैं. यह गलत साबित होगा. 14 नवंबर को असली परिणाम आएगा. बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के पक्ष में वोट दिया है. नीतीश कुमार की विदाई तय है और महागठबंधन की जीत पक्की है.
उन्होंने कहा कि जनता ने तेजस्वी यादव के राजतिलक की तैयारी कर दी है. इस बार महागठबंधन की Government ही बनेगी.
दिल्ली ब्लास्ट पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि Government और जांच एजेंसियों की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ब्लास्ट किस कारण हुआ, किसकी लापरवाही या चूक हुई, यह घटना कैसे हुई, ब्लास्ट कैसे हुआ और कौन लोग जिम्मेदार हैं. जांच में यह सब सामने आना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
कहां चूक हुई, यह भी स्पष्ट होना चाहिए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दिल्ली और केंद्र में भाजपा की Government है. इस तरह की घटना के पीछे कौन लोग हैं, इसका जल्द खुलासा होना चाहिए.
कांग्रेस नेता शकील अहमद के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, इस पर कांग्रेस पार्टी ही बता सकती है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में 243 सीटों पर मतदान कराए गए. एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी का अनुमान है. हालांकि यह बस अनुमान है. इसे परिणाम नहीं माना जा सकता है. विपक्ष भी इस थ्योरी के साथ चल रहा है. विपक्ष का मानना है कि एग्जिट पोल के रुझान 14 नवंबर को परिणाम में तब्दील नहीं होंगे, बल्कि परिणाम सभी को चौंकाएंगे और Government महागठबंधन की बनेगी.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

एनसीआरटीसी ने दुहाई डिपो में शुरू की 'सोलर ऑन ट्रैक' योजना, देश में अपनी तरह की पहली पहल

झारखंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 37 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त, पांच गिरफ्तार

गुजरात की वोˈ लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खत पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी﹒

इस्लामाबाद में हुए धमाके के बाद 8 श्रीलंकाई खिलाड़ी स्वदेश लौटे, दूसरा वनडे हुआ रद्द

भारत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं... भारतीय मीडिया पर भड़का तुर्की, बोला- दुष्प्रचार किया जा रहा




