लंदन, 20 अप्रैल . ब्रिटेन ने रूस से यूक्रेन में पूर्ण युद्ध विराम को लेकर प्रतिबद्धता जताने की अपील की. इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को यूक्रेन में ईस्टर के अवसर पर 30 घंटे के एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा की.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन का ऐलान वाशिंगटन के उस बयान के बाद आया जिसमें कहा गया था कि अगर मॉस्को और कीव युद्ध रोकने की इच्छा जाहिर नहीं करते तो वह कुछ दिनों के भीतर शांति वार्ता छोड़ सकते हैं.
ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, “यूक्रेन ने पूर्ण युद्धविराम के लिए प्रतिबद्धता जताई है. हम रूस से भी ऐसा करने की अपील करते हैं.” उन्होंने कहा कि युद्ध विराम से न्यायपूर्ण और स्थायी शांति के लिए बातचीत संभव हो सकेगी.
विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने अपने बयान में कहा, “अब समय आ गया है कि पुतिन अपने भयानक आक्रमण को समाप्त करके दिखाएं कि वह शांति के प्रति गंभीर हैं.”
बता दें रूसी राष्ट्रपति ने शनिवार को यूक्रेन में ईस्टर के मौके पर एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की और रूसी सेना को शनिवार रात 8.30 बजे (आईएसटी) से रविवार के अंत तक युद्ध रोकने का आदेश दिया.
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन रूस के उदाहरण का अनुसरण करेगा. हालांकि, उन्होंने रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव को निर्देश दिया कि वे कीव की तरफ से युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए रूसी सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखें.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रेमलिन ने एक बैठक में कहा, “मानवीय विचारों के आधार पर, रूसी पक्ष ईस्टर युद्धविराम की घोषणा करता है. मैं इस अवधि के लिए सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने का आदेश देता हूं.” उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि यूक्रेन हमारे उदाहरण का अनुसरण करेगा. हालांकि हमारे सैनिकों को शत्रु की तरफ से युद्धविराम के संभावित उल्लंघन और उकसावे जैसी किसी भी आक्रामक कार्रवाई को नाकाम करने के लिए तैयार रहना चाहिए.”
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
क्या आप जानते है गर्म दूध में शहद मिलाकर पीने से होने वाले फायदे, अभी पढ़े
भारत की इस जगह पर लगता है भूतों का मेला, रात में पिशाचों का होता है ऐसा नंगा नाच, देखकर लोगों की कांप जाती है रूह' ∘∘
भाजपा सरकार ने गौशालाओं का बजट बढ़ाकर किया 500 करोड़: अरविंद शर्मा
फरीदाबाद : युवती ने प्रेमी से करवाई मंगेतर की हत्या
भोपाल : मां की डांट से नाराज किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत