Mumbai , 2 अगस्त . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), Mumbai जोनल कार्यालय ने मीठी नदी की सफाई घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 31 जुलाई को Mumbai के 8 ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई. ईडी की टीम ने ये छापेमारी बीएमसी ठेकेदारों और एक इंजीनियर के ठिकानों पर की. इसमें 47 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है.
जिन ठेकेदारों और कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई, उनमें एक्यूट डिजाइन्स, कैलाश कंस्ट्रक्शन कंपनी, निखिल कंस्ट्रक्शन कंपनी, एन. ए. कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और जे.आर.एस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम शामिल हैं. इनके साथ ही बीएमसी के इंजीनियर प्रशांत कृष्ण तायशेते के ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई.
अलग-अलग बैंक खातों, एफडीआर और डिमैट खातों में 47 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम फ्रीज की गई. डिजिटल डिवाइस, जमीन से जुड़े दस्तावेज और कई कागजात जब्त किए गए हैं. इस घोटाले की जांच आजाद मैदान पुलिस स्टेशन, Mumbai में दर्ज First Information Report नंबर 0075/2025 (तारीख 6 मई 2025) के आधार पर शुरू हुई थी.
First Information Report में 13 व्यक्तियों और कंपनियों पर भारतीय दंड संहिता, 1860 के तहत मामला दर्ज है. इन पर बीएमसी को 65 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान पहुंचाने का आरोप है. जांच में सामने आया है कि बीएमसी के ठेकेदारों ने झूठे दस्तावेज, जैसे कि जमीन मालिकों के फर्जी समझौते (एमओयू) और ग्राम पंचायतों से फर्जी एनओसी, जमा कराए थे. यह दस्तावेज उस जमीन के लिए दिए गए थे, जहां पर मलबा (सिल्ट) डंप किया गया था.
इसके अलावा, बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज (एसडब्लयूसी) विभाग के अधिकारियों पर भी आरोप हैं कि उन्होंने सिल्ट पुशर और मल्टीपर्पज एम्फीबियस पोंटून मशीनों की खरीद और उपयोग में गड़बड़ियां की. ये मशीनें 2021-2022 में टेंडर के जरिए खरीदी गई थीं.
ईडी ने इसी मामले में 6 जून को 18 ठिकानों पर भी छापेमारी की थी. अब तक इस केस में ईडी की ओर से कुल 49.8 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त या फ्रीज की जा चुकी है. जांच अभी भी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में और भी खुलासे हो सकते हैं.
–
वीकेयू/एबीएम
The post महाराष्ट्र : मीठी नदी सफाई घोटाले में ईडी की कार्रवाई, 47 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त appeared first on indias news.
You may also like
डेब्यू मैच में कोहली से भिड़ा, बुमराह को पीटा, अब आ रहा भारत, ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल
भाजपा के खिलाफ लड़ना इंडिया ब्लॉक का मूल सिद्धांत है : हर्षवर्धन सपकाल
नागपुर से 9 अगस्त को मंडल यात्रा की शुरुआत, शरद पवार हरी झंडी दिखाएंगे : अनिल देशमुख
Pakistan Cricket: पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की, खिलाड़ियों की सैलरी 50% बढ़ाई
पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर इस सप्ताह फिर कर सकते हैं अमेरिका का दौरा: रिपोर्ट