पटना, 22 अगस्त . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने कटाक्ष करते हुए इस पूरी यात्रा को सर्कस करार दिया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़कों पर सर्कस होता है तो लोग देखने के लिए आते हैं, राहुल-तेजस्वी भी बिहार की सड़कों पर सर्कस करने के लिए निकले हैं. उन्होंने दोनों नेताओं को राजकुमार करार दिया. कहा कि इन्हें गरीबी से कुछ भी लेना देना नहीं है. इनका जन्म तो सोने की चम्मच के साथ हुआ.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दिल्ली से आते हैं, और तेजस्वी बिहार से आते हैं. यह दोनों राजकुमार हैं; उन्हें गरीबी की वास्तविकता का कोई अंदाजा नहीं है. बस टाइमपास करने के लिए बिहार घूम रहे हैं. घूमने के बाद वापस लौट जाएंगे. बिहार की जनता ने दोनों को नकार दिया है.
भाजपा सांसद ने दावा किया कि यह यात्रा गंभीर राजनीतिक प्रयास के बजाय समय बिताने का एक तरीका है, और इसे जनता द्वारा मजाक के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि, वे सिर्फ फर्जी मतदाता लिस्ट को लेकर घूम रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है. वैध मतदाता के वोट वोटर लिस्ट से नहीं काटे गए हैं.
बिहार की जनता ने कांग्रेस को पहले ही नकार दिया है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकाल को भूला नहीं पाई है. लालू यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में बिहार को लूटा गया था.
इसके अलावा, उन्होंने एसआईआर का समर्थन किया, यह कहते हुए कि चुनाव आयोग जनता के हित में है और इसे व्यापक समर्थन प्राप्त है. गरीबों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा रहे हैं.
तेजस्वी के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को बिहारी चला रहे हैं और अगर राजद की सरकार बनी तो क्या हरियाणवी चलाएंगे.
उन्होंने तेजस्वी पर संजय यादव के प्रभाव का दावा करते हुए तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकालने की बात कही.
गुप्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुजराती पूरे देश को चला रहे हैं और विश्व मंच पर मोदी का डंका बज रहा है, जिसे लेकर पूरे देश को गर्व है.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
Kal Ka Mausam : 23 अगस्त को मूसलाधार बारिश, 7 दिन का अलर्ट जारी, लो प्रेशर का कहर!
झारखंड के उत्तर पश्चिमी जिलों में 23 को भी भारी बारिश का अलर्ट
OMG! 300 किलो के इस कैदी के रखरखाव का रोजाना का खर्च है दो लाख रुपए, खाता है इतना खाना, जानकर ही उड़ जाएंगे होश
मप्र में किसानों की आय दोगुनी करने और आत्मनिर्भर बनाने पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे रही सरकार
राजगढ़ः पुलिया में गिरने से व्यक्ति की मौत,जांच शुरु