Mumbai , 26 सितंबर . टेलीविजन की जानी-मानी Actress जसवीर कौर इन दिनों सीरियल ‘अनुपमा’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. Friday को उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनका पारंपरिक अंदाज नजर आ रहा है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में जसवीर ने रानी रंग का अनारकली सूट पहना है, जो उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है. इस सूट में बारीक कढ़ाई का काम किया गया है, खासकर स्कर्ट के घेर वाले हिस्से पर, जो इसे बेहद खास बना रहा है. लंबे बाजू वाला टॉप गले में स्टाइलिश डिजाइन सबका ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक छोटा सा कट-आउट है. स्कर्ट पर फूल-पत्तियों की नाजुक कढ़ाई हल्के सुनहरे और चांदी जैसे धागों से की गई है, जो सूट को शाही अंदाज दे रही है.
Actress ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया है, जिसमें उनकी सुंदरता साफ झलक रही है. कानों में पहने गए झुमके उनके परिधान के साथ बेहतरीन तालमेल बिठा रहे हैं. जसवीर ने अपने बालों को खूबसूरती से स्टाइल किया है, जिसने उनके लुक को और भी खास बना दिया है.
पोस्ट की गई तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में सिर्फ ‘कलर्स’ लिखा, जो उनके पोस्ट को और उजागर कर रहा है.
तस्वीरों की बात करें तो पहली में जसवीर एक घर की चौखट के सामने खड़ी होकर आत्मविश्वास के साथ पोज दे रही हैं. दूसरी में गेट को पकड़कर कमर में हाथ रखे हुए अपने स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं.
जसवीर की इन तस्वीरों को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं.
Actress के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें सीआईडी में सब-इंस्पेक्टर काजल की भूमिका के लिए ज्यादा जाना जाता है. Actress ‘हिटलर दीदी’, ‘इश्क का रंग सफेद’, और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं.
जसवीर इन दिनों टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा की दोस्त देविका की भूमिका में नजर आ रही हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
बेंगलुरू में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी
Shardiya Navratri 2025: महानवमी आज, जाने कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
शटडाउन क्या होता है और इसका ट्रंप सरकार पर क्या असर होगा
नई भर्ती प्रक्रिया में बदलाव: EMRS में शिक्षकों और गैर-शिक्षकों के लिए नए दिशा-निर्देश
पीएम मोदी, अमित शाह ने देशवासियों को दी महानवमी की शुभकामनाएं