जहांगीरपुरी, 29 सितंबर . दिल्ली Police ने Monday को एक मेगा ड्रग डिस्ट्रक्शन इवेंट आयोजित कर 1,847 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट किया. इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 35 करोड़ रुपए बताई गई. यह कार्यक्रम जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के समीप बायोटिक वेस्ट सॉल्यूशन्स प्रा. लि. परिसर में हुआ. इस अवसर पर उपGovernor विनय कुमार सक्सेना और Police आयुक्त सतीश गोलचा मौजूद थे.
नष्ट की गई खेप में गांजा, चरस, हेरोइन, कोकीन और प्रतिबंधित दवाइयां शामिल थीं. यह पहल नशा मुक्त India अभियान और ड्रग विनिष्टिकरण पखवाड़ा के तहत हुई है.
इस मौके पर उपGovernor विनय सक्सेना ने कहा, “रावण दहन से पहले, मादक पदार्थों का दहन.” उन्होंने दिल्ली Police के प्रयासों की सराहना की और सभी नागरिकों से 2027 तक नशामुक्त दिल्ली बनाने का आह्वान किया. इस मौके पर Police ने बताया कि 2025 में अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 1,674 मामले दर्ज किए गए और 2,163 तस्कर गिरफ्तार किए गए. साथ ही 21.5 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है. Police ने आम नागरिकों से अपील की है कि नशा तस्करों की जानकारी गुप्त रूप से साझा करने के लिए 1933 हेल्पलाइन का उपयोग करें.
एलजी ने आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “नवरात्रों के शुभ अवसर पर रावण दहन से पहले देश की एक बड़ी बुराई मादक द्रव्यों का दहन किया. आज कुल 1847 केजी मादक पदार्थों को नष्ट किया गया, जिनकी अनुमानित कीमत 35 करोड़ रुपए है.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि दिसंबर 2022 से लेकर अब, सितंबर 2025 के बीच आठ बार, इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 47 हजार किलोग्राम मादक पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है, जिनकी कीमत लगभग 14.5 हजार करोड़ रुपए थी. यह दिल्ली के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए दिल्ली Police बधाई की पात्र है. Prime Minister Narendra Modi की दृष्टि के अनुरूप तथा गृहमंत्री अमित शाह के दिशानिर्देश में दिल्ली को 2027 तक ड्रग्स फ्री बनाने की दिशा में ये प्रयास बेहद महत्वपूर्ण हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
425 करोड़ के घर में रहने वाली 1,00,000 करोड़ की मालकिन, सूट-बूट पहन बनी बॉस लेडी, गले में टाई डाल अनन्या लगीं गजब
सीएम योगी ने बेटियों का चरण पखार कर किया मातृशक्ति को नमन
भारत की महिला शक्ति ने समुद्र की लहरों पर रचा इतिहास, श्रीलंकाई तटों के बाद भूमध्य रेखा को पार किया
दशहरा के दिन करें ये आसान उपाय, दूर होंगी आर्थिक और पारिवारिक समस्याएं
जापान: हीटस्ट्रोक से अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या बढ़ी, टूटा रिकॉर्ड