New Delhi, 19 सितंबर . दिल्ली यूनिवर्सिटी (डूसू) के छात्रसंघ चुनाव के नतीजे Friday को आ गए हैं, जिसमें (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) एनएसयूआई को सिर्फ उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली, जबकि अध्यक्ष समेत बाकी तीन पदों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने डूसू चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एबीवीपी पर धांधली करके चुनाव जीतने का आरोप लगाया.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने से बात करते हुए कहा, “हमारी हार तीन सीटों पर हुई. मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के उन हजारों छात्रों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने एनएसयूआई को वोट दिया. उपाध्यक्ष पद जीतने वाले एनएसयूआई के राहुल झांसला को मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं.”
उन्होंने फेयर चुनाव नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा, “इस बार का चुनाव एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच नहीं था, बल्कि एनएसयूआई का यह चुनाव डीयू एडमिस्ट्रेशन, दिल्ली Police, दिल्ली Government, रेखा गुप्ता और केंद्र Government के साथ था. मैंने पहले बताया था कि कैसे किरोड़ीमल कॉलेज, हिंदू कॉलेज और हंसराज कॉलेज में जानबूझकर ईवीएम पर इंक लगाई गई. यह सभी चीजें टीचर्स के सामने हो रही थीं. जैसे Lok Sabha और विधानसभा चुनाव में भाजपा वोट चोरी करती है, आज पार्टी इस स्तर पर गिर गई है कि ऐसा काम छात्रसंघ चुनाव में भी कर रही है.”
सही प्रत्याशी नहीं उतारने के सवाल पर उन्होंने कहा, “किसी भी Political दल को चार सीटें दी जाती हैं और इस निर्णय को लेने में तमाम लोग जुड़े होते हैं. वो बात अलग है कि कुछ लोग आरएसएस का मुखौटा पहनकर बाजार में घूम रहे हैं, तो वो कुछ भी लिख सकते हैं. इससे पहले भी यह 10 सालों से कांग्रेस के बारे में प्रोपोगेंडा फैलाते रहे. कभी टू जी की बात करते थे, कभी गलत वीडियो निकालते थे. मैं खुले तौर पर बोलना चाहूंगा कि आरएसएस का मुखौटा पहनकर कुछ स्लीपर सेल जानबूझकर एनएसयूआई और कांग्रेस पार्टी की छवि को खराब करना चाहते हैं. यही वे लोग हैं, जो एबीवीपी से मिलकर हमारी छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं.”
उन्होंने आरोप दोहराते हुए कहा कि एबीवीपी ईवीएम का गलत इस्तेमाल करके छात्रसंघ चुनाव जीती है.
बता दें कि डूसू चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी विजयी घोषित हुए. अध्यक्ष पद के एबीवीपी उम्मीदवार आर्यन मान ने जीत हासिल की, जबकि सचिव पद पर कुणाल चौधरी जीते और संयुक्त सचिव पद पर दीपिका झा जीतीं, जबकि उपाध्यक्ष पद एनएसयूआई के राहुल झांसला ने जीत दर्ज की.
–
एससीएच
You may also like
नई दिल्ली: रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी किरदार पर विवाद, संत समाज ने जताई नाराजगी
बिहार: नारी गुंजन पहल के तहत दलित समाज की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया कदम
ईरान की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी
सर्दियों में सांस की बीमारी से बचाव के 5 असरदार तरीके
Ajit Pawar: बीजेपी के गढ़ में अजित पवार ने चेताया, पार्टी-कार्यकर्ताओं को समय दें मंत्री, नहीं तो घर बैठ जाएं