नई दिल्ली, 12 अप्रैल . डीएसए प्रीमियर लीग के समापन के बाद दिल्ली की फुटबॉल में गतिविधियों की बाढ़ सीआ गई है. छह महीने में निपटी डीपीएल के बाद संस्थानिक फुटबॉल लीग तुरत-फुरत में समापन के करीब है, जिसके सेमीफाइनल मुकाबले 15 अप्रैल को डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में खेले जाएंगे. हालांकि फाइनल पहले से तय था और 16 अप्रैल को खेला जाना था लेकिन अब खिताबी भिड़ंत के लिए 19 अप्रैल का दिन तय हुआ है.
एक अच्छी बात यह देखने में आई है कि दिल्ली सॉकर एसोसिएशन ने डीपीएल के आयोजन में हुई देरी से सबक लिया है और अब संस्थानिक लीग के बाद, महिला डीपीएल, पुरुष ‘ए’ और सीनियर डिवीजन के लीग मुकाबले भी शुरू कर दिए हैं.
सीनियर डिवीजन लीग की शुरुआत 14 अप्रैल को डॉ. बीआर अम्बेडकर स्टेडियम में होने जा रही है, जिसका उद्घाटन मैच अहबाब फुटबॉल क्लब और एम2एम के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब और नॉर्दन यूनाइटेड के बीच होगा. भाग लेने वाली टीमों में भारतीय वायुसेना, शास्त्री एफसी, अजमल, गढ़वाल डायमंड, एमिटी इंडियन नेशनल, नोएडा सिटी, जगुआर, सिटी एफसी शामिल हैं.
बेशक, बहुत से आयोजन एक साथ शुरू हो रहे हैं, जिनके कारण मैदान की उपलब्धता का सवाल एक बार फिर परेशान कर सकता है, जैसा कि डीपीएल के दौरान देखने को मिला था. लेकिन डीएसए ने खेल भावना और टीम वर्क को प्राथमिकता दी तो तमाम आयोजन समय पर समाप्त हो जाएंगे.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
अलीगढ़ वाली सास-दामाद के इश्क के चर्चे हर तरफ, राहुल ने अपने जीजा से लिया था अनीता का फोन नंबर
पत्नी ने शादी के बाद पति को धोखा देकर प्रेमी संग भागी
पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स, अब पत्नी ने कहा- तुम मुझे पसंद नहीं
हल्का भूकंप हिमाचल प्रदेश में, लोग घरों से बाहर निकले
यूक्रेन ने जिस भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर रूसी हमले का किया दावा, वो कौन है?