नई दिल्ली, 13 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति के चलते जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान के कई हिस्सों से आने-जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. साथ ही यात्रियों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी भी जारी की गई है. एयर इंडिया ने मंगलवार, 13 मई को जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. यह निर्णय हाल के घटनाक्रमों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, “नवीनतम घटनाक्रम को देखते हुए और आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें मंगलवार, 13 मई को रद्द कर दी गई हैं. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आपको अपडेट रखेंगे. अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट पर जाएं.”
इंडिगो ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की और 13 मई को कई उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं. इसी तरह श्रीनगर, लेह, राजकोट जाने वाली भी उड़ानें रद्द हैं. इंडिगो ने असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि हमारी टीम लगातार हालातों पर नजर बनाए रख रही है और हम आपको आगे की अपडेट के लिए सूचित करते रहेंगे. एयरपोर्ट आने से पहले कृपया ऐप या व्हाट्सएप पर अपनी उड़ान की जानकारी जरूर लें.
वहीं दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है. हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती स्थिति और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था के कारण, कुछ उड़ानों के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है और सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है.
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइन से ताजा जानकारी लेते रहें. हैंडबैग और चेक-इन सामान के नियमों का पालन करें. सुरक्षा चेकपॉइंट्स पर संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए जल्दी पहुंचें. सुविधाजनक प्रक्रिया के लिए एयरलाइन और सुरक्षा कर्मचारियों का सहयोग करें. अपनी एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उड़ान की स्थिति की जांच करें. यात्री सटीक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें.
–
एएस/
You may also like
Box Office: Sunny Deol को पछाड़ Anil Kapoor बने बॉक्स ऑफिस के असली खिलाड़ी, जल्द आएंगी ये 6 धमाकेदार फिल्में!
'हर वर्दी के पीछे एक मां होती है, जो सोई नहीं होती', आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट
ऋषभ शेट्टी बनेंगे बजरंगबली, 'जय हनुमान' का हिस्सा बने भूषण कुमार
यूपी : सीएम योगी का निर्देश, प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए उच्चतम सतर्कता बरती जाए
भारत-पाक तनाव में अमेरिका की जबरन दखल, क्रेडिट लूटने की होड़... आखिर ट्रंप क्यों बन रहे 'चौधरी'?