Bhopal , 3 नवंबर . Madhya Pradesh विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में आदिवासियों के साथ अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सागर में वर्षों से काबिज आदिवासियों की जमीन पर जेसीबी चला दी है.
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा है कि सागर जिले के गोपालपुरा में वन विभाग ने उन आदिवासी परिवारों की फसल पर जेसीबी चला दी, जो पिछले 50 वर्षों से अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती कर रहे हैं. महिलाएं और बच्चे रोते रहे, बुजुर्ग गिड़गिड़ाते रहे, मगर प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. क्या भाजपा Government अब विकास की जगह विनाश को अपना चेहरा बना चुकी है?
नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि आदिवासियों की जमीन पर बुलडोजर चलाने वाली यह Government दरअसल कॉर्पोरेटों के हितों की चैकीदार बन चुकी है. आदिवासियों को मिले वनाधिकार कानून की धज्जियां उड़ाकर जनता के हक पर जबरन कब्जा करने वाली यह सोच बताती है कि Government को जंगल चाहिए, लेकिन उनमें रहने वाले आदिवासी नहीं. यह मानसिकता न ‘विकास’ की है, न ‘विचार’ की, यह सत्ता के अहंकार की पराकाष्ठा है.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने चेतावनी वाले अंदाज में कहा है कि आदिवासी समाज के साथ अन्याय किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनकी आवाज हर मंच पर उठाएंगे, ताकि सत्ता के गलियारों तक उनकी पीड़ा की गूंज पहुंचे. राज्य में कांग्रेस लगातार किसान, युवा, महिला, आदिवासी, और अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचारों के मामले को उठा रही है.
ताजा मामला सागर जिले का है और कांग्रेस ने Government पर हमला बोला है. पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष ने उज्जैन में किसानों की जमीन का मामला उठाया था और Government की नीतियों पर सवाल उठाए. आगामी समय में राज्य का विधानसभा सत्र भी होने वाला है. कांग्रेस इन सभी मुद्दों को इस सत्र में उठाने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस का इन दिनों पचमढ़ी में शिविर चल रहा है, जिसमें भी इन मसलों पर चर्चा संभावित है.
–
एसएनपी/एसके
You may also like

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

'आप सभी ने देश का मान बढ़ाया,' मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरमनप्रीत, अमनजोत और हरलीन से वीडियो कॉल पर की बात

CIBIL Score : RBI ने बदले सिबिल स्कोर के नियम, अब हर 15 दिन में होगा अपडेट

भाभी ननद को शादी में नहीं देना चाहती थी जेवर, मायके भिजवाए 54 लाख के गहने, पति ने लिखाई चोरी की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सौंपेंगे माफिया मुख्तार से खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैट की चाबी




