बीजिंग, 27 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने Monday को राजधानी पेइचिंग में स्थित पैलेस संग्रहालय की 100वीं स्थापना वर्षगांठ के मौके पर आयोजित विशेष प्रदर्शनी का दौरा किया. यह प्रदर्शनी ‘संरक्षण की एक शताब्दी : फोर्बिडन सिटी से पैलेस संग्रहालय तक’ शीर्षक के तहत आयोजित की गई है.
इसे ‘सांस्कृतिक इतिहास’, ‘सौ वर्षों में विरासत’ और ‘विविध संस्कृति’ जैसे तीन खंडों में विभाजित किया गया है. इसमें लगभग 200 बहुमूल्य सांस्कृतिक अवशेष और ऐतिहासिक दस्तावेज प्रदर्शित किए गए हैं, जो पैलेस संग्रहालय की सौ वर्षों की विकास यात्रा और उसकी प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाते हैं.
प्रदर्शनी में प्रसिद्ध सुलेख और चित्रकला कृतियां, कांस्य निर्मित वस्तुएं, जेड कला कृतियां और चीनी मिट्टी के उत्कृष्ट शिल्प शामिल हैं, जो चीनी राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास और उसकी सतत सांस्कृतिक परंपरा के जीवंत साक्ष्य हैं. प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय शी चिनफिंग ने प्रदर्शित कलाकृतियों और अवशेषों के बारे में कर्मचारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने समय-समय पर रुककर वस्तुओं का बारीकी से निरीक्षण किया और उनसे संबंधित प्रश्न पूछे.
President शी ने कहा कि पैलेस संग्रहालय चीनी राष्ट्र की प्राचीन और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए है तथा यह चीनी सभ्यता का एक महत्त्वपूर्ण प्रतीक है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि फोर्बिडन सिटी की सुरक्षा और संरक्षण न केवल एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है, बल्कि यहां कार्यरत सभी लोगों के लिए गौरवपूर्ण मिशन भी है.
शी चिनफिंग ने पैलेस संग्रहालय की सुरक्षा और संरक्षण कार्यों को सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक अवशेष जनता की अमूल्य धरोहर हैं और उन्हें जनता की सेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि सांस्कृतिक धरोहरों के पुनरुद्धार, संरक्षण और उपयोग के स्तर को और ऊंचा उठाया जाए, ताकि फोर्बिडन सिटी विश्व समुदाय के लिए चीनी सभ्यता और चीनी राष्ट्र को समझने का एक प्रमुख खिड़की बन सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

18% मुसलमान कहां जाएगा, दरी बिछाएगा? बिहार चुनाव पर बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात

इंडिया मैरीटाइम वीक-2025: महाराष्ट्र में 56,000 करोड़ रुपए के 15 एमओयू पर हस्ताक्षर, समुद्री क्षेत्र में नया युग

एसआईआर को जेडीयू नेता केसी त्यागी का समर्थन, बोले- राज्यों को सहयोग करना चाहिए

किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर हुआ` कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव के लिए एबीवीपी के प्रत्याशियों ने किए नामांकन, परिसर में व्यापक कैंपेनिंग शुरू




