Mumbai , 6 नवंबर . 2025 की तीसरी तिमाही में India में वेयरहाउसिंग सेक्टर की वृद्धि को मैन्युफैक्चरिंग ने लीड किया, जिसके तहत सितंबर तिमाही में अब्सॉर्प्शन 17.1 मिलियन स्क्वायर फीट दर्ज किया गया. यह सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि थी. यह जानकारी Thursday को आई एक रिपोर्ट में दी गई.
लीडिंग इंटरनेशनल प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी, नाइट फ्रैंक इंडिया के अनुसार, लीजिंग एक्टिविटी 49.2 मिलियन स्क्वायर फीट तक पहुंच गई, जो कि सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है. इस प्रदर्शन के साथ सेक्टर अगले रिकॉर्ड वर्ष के लिए तैयार हो चुका है.
एफएमसीजी और एफएमसीडी को छोड़कर मैन्युफैक्चरिंग ऑक्यूपायर्स ने सबसे बड़े मांग बढ़ाने वाले रहे, जिन्होंने 2025 की तीसरी तिमाही में कुल ट्रांजैक्शन में 44 प्रतिशत का योगदान दिया. वॉल्यूम को लेकर सेक्टर ने 2025 के पहले 9 महीनों में सालाना आधार पर 56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करवाई.
रिपोर्ट बताती है कि मजबूत घरेलू मांग, सप्लाई चेन डायवर्सिपिकेशन और पॉलिसी-लेड इंस्ट्रियल विस्तार के समर्थन से मैन्युफैक्चरिंग, थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल) और ई-कॉमर्स ऑक्यूपायर्स ने मजबूत गति दर्ज करवाई.
ऑक्यूपायर्स के लिए ग्रेड ए फैसिलिटी एक पसंदीदा विकल्प बनी हुई हैं, जिसने वर्ष 2025 में अभी तक कुल लीज पर लिए स्पेस के 61 प्रतिशत का योगदान दिया. जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में ग्रेड ए फैसिलिटी का यह योगदान 58 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
नाइट फ्रैंक इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, “मैन्युफैक्चरिंग के विस्तार, सप्लाई चेन डायवर्सिफिकेशन और बेहतर होती लॉजिस्टिक्स एफिशिएंसी जैसे फंडामेंडल शिफ्ट के कारण India का इंडस्ट्रियल और वेयरहाउसिंग लैंडस्केप लगातार मजबूत हो रहा है.”
ई-कॉमर्स सेक्टर में शानदार वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें 2025 की तीसरी तिमाही में 2.5 मिलियन स्क्वेयर फीट की लीजिंग रिकॉर्ड की गई, जो कि सालाना आधार पर 137 प्रतिशत की शानदार वृद्धि रही.
इसके अलावा, सभी बाजारों किराए में वृद्धि में सकारात्मक रही, जिसे ऑक्यूपायर एक्टिविटी खासकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मजबूत एक्टिविटी से समर्थन मिला.
रिपोर्ट बताती है कि Governmentी पहलों से मिल रहे समर्थन के साथ मैन्युफैक्चरिंग आउटलुक मजबूत बना हुआ है. कंपनियां लगातार सप्लाई चेन में विविधता ला रही हैं और अपना उत्पादन India में शिफ्ट में कर रही हैं.
–
एसकेटी/
You may also like

PM Kisan Yojana 21st Installment : लिस्ट में नाम गायब तो ₹2000 अटक जाएंगे, फौरन ऐसे करें चेक!

डेल्टा जूट मिल में फिर भड़का श्रमिक असंतोष

माथाभांगा हिंसा को लेकर ममता बनर्जी पर भड़की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल

रोडवेजकर्मियों को हायर पेंशन मामले में हाईकोर्ट से नोटिस जारी

मीजान जाफरी और पिता जावेद जाफरी में हुई नोकझोंक, बोले- असली मुकाबला जल्द




