Next Story
Newszop

राजस्थान के राजसमंद में बारातियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर, 37 घायल, 5 की हालत गंभीर

Send Push

राजसमंद, 16 अप्रैल . राजस्थान के राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजेरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 37 लोग घायल हाे गए.

बताया जा रहा है कि हादसे में एक निजी ट्रैवल्स की बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बस में सवार 37 लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला और एक वृद्ध सहित पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बस बारातियों को लेकर उदयपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बस को ज़ोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन एक-दूसरे में बुरी तरह फंस गए. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक के सामने अचानक एक कार आ जाने से उसने ट्रक को दाहिनी ओर मोड़ा और तभी सामने से आ रही बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा की रेस्क्यू टीम, क्रेन, एंबुलेंस, देलवाड़ा थाना पुलिस और श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों वाहनों के चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. साथ ही अन्य घायलों को भी तत्काल पास के अस्पताल पहुंचाया गया.

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, कुल 37 घायलों को इलाज के लिए लाया गया, जिनमें से कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कार्य के बाद धीरे-धीरे सामान्य किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीएससी/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now