भोपाल, 16 अप्रैल . राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने मंगलवार को मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि वहां से हमें कई शिकायतें मिली हैं. एक पिता पुत्र को भीड़ में शामिल लोगों द्वारा मार दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना के दौरान बंगाल की पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही थी. हमने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि वह घटना स्थल पर जाए और तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपे.
प्रियांक कानूनगो ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि हमें यह भी शिकायत मिली है कि वहां से कई परिवारों को विस्थापित होना पड़ा रहा है. हमारी टीम मामले की जांच करेगी. अगर आवश्यकता पड़ी तो मैं भी बंगाल जाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारी रिपोर्ट में भी सामने आया है कि पुलिस हिंसा करवा रही है. हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है.
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बाद केंद्रीय बलों की तैनाती किए जाने पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और प्रवक्ता नीलोत्पल कुमार पांडे ने से बातचीत में कहा कि करीब दो कंपनियां मुहैया कराई गईं और जहां भी तनाव और अशांति थी, वहां सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि जब हालात बिगड़े तो प्रशासन के अनुरोध पर हमने तुरंत बीएसएफ की तैनाती की, जहां भी संभव था, हमने अपने जवानों को तैनात किया. करीब दो कंपनियां मुहैया कराई और जहां भी तनाव और अशांति थी, वहां उनकी तैनाती की गई.
वक्फ संशोधन कानून के लागू हो जाने के बाद भी देश में इसके विरोध को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. वक्फ संशोधन कानून का तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. इस कानून के खिलाफ और इसके पक्ष में कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में भी डाली गई हैं. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में हिंसात्मक विरोध देखने को मिला.
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
केंद्र ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देते हुए कोयला आयातकों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को किया रिवाइज
भारत में इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस का मुख्यालय बनाने के लिए संधि पर हस्ताक्षर
2025 में बीएसई पूरा करेगा 150 साल, बरगद के पेड़ से दलाल स्ट्रीट तक कुछ ऐसा रहा सफर
उद्धव ठाकरे ने एआई से तैयार की बालासाहेब की आवाज, बीजेपी ने बताया गलत
Gigabyte GeForce RTX 5060 Series GPUs Launched With Nvidia Blackwell Architecture and DLSS 4: All Details