संयुक्त राष्ट्र, 1 मई . संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने कहा है कि पोप फ्रांसिस की विरासत सभी धर्मों के लोगों को शांति और सद्भाव के साथ जीने के लिए प्रेरित करेगी.
मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक विशेष सत्र में पोप फ्रांसिस की स्मृति को सम्मानित करते हुए हरीश ने कहा कि उनका जीवन शांति, न्याय और मानवीय गरिमा के लिए समर्पित था. उन्होंने विशेष रूप से गरीबों और हाशिए पर रहने वालों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को याद किया, जो मानवता की सेवा में उनके अटूट विश्वास का प्रतीक है.
एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय समूह की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए हरीश ने कहा कि पोप फ्रांसिस का निधन न केवल वैश्विक कैथोलिक समुदाय के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए गहरे दुख का क्षण है, जो उनके असाधारण जीवन से प्रेरित था.
हरीश ने पोप को एक पीढ़ी में एक बार जन्म लेने वाला नेता बताते हुए कहा कि उनकी विरासत करुणा, मानवता की सेवा और शांति को बढ़ावा देने वाली होगी.
उन्होंने कहा कि पोप का मानवता, प्रेम और विनम्रता का संदेश सीमाओं को पार कर लाखों लोगों के दिलों को छू गया. उनके अंतिम ईस्टर संदेश को याद करते हुए हरीश ने कहा कि यह हमें सिखाता है कि प्रेम नफरत पर, प्रकाश अंधेरे पर और सत्य झूठ पर विजय प्राप्त कर सकता है. यह संदेश हमें एक अधिक स्थिर, शांतिपूर्ण और समृद्ध विश्व की ओर ले जाएगा.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पोप फ्रांसिस को विश्वास का प्रतीक और सभी धर्मों के बीच सेतु बनाने वाला व्यक्तित्व बताया. उन्होंने कहा कि पोप संयुक्त राष्ट्र के सच्चे मित्र थे और क्रूरता भरे विश्व में दया की आवाज तथा युद्धग्रस्त विश्व में शांति की पुकार थे. गुटेरेस ने बताया कि पोप के रूप में नियुक्त होने से पहले ब्यूनस आयर्स की झुग्गियों में उनके काम ने उनकी इस धारणा को मजबूत किया कि विश्वास को कार्रवाई और परिवर्तन का आधार बनना चाहिए.
पोप के रूप में उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के लिए एक अडिग आवाज के रूप में इस विश्वास को और तेज किया. हरीश और गुटेरेस दोनों ने पोप फ्रांसिस की विरासत को विश्व शांति और मानवता की सेवा के लिए प्रेरणादायक बताया, जो आने वाली पीढ़ियों को एकजुटता और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
बदल गए जमीन की रजिस्ट्री के नियम, जल्दी से कर लीजिए चेक Property Registry Rules 〥
राहुल गांधी का झुका सिर शर्म से नीचे, यह नेता ने की नीच हरकत, चार साल तक किया शोषण 〥
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ 〥
सरकार सबको दे रही 6000 रुपये बस भरना है ये फॉर्म, ऐसे करें तुरंत अप्लाई PM Kisan Online Registration 05 〥
छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास के चलते बुजुर्ग महिला की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार