चंडीगढ़, 21 सितंबर . पंजाब Police की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को एक बड़ी सफलता मिली है. पंजाब की बटाला Police, केंद्रीय एजेंसियों और नागालैंड Police के संयुक्त अभियान में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी नागालैंड के कोहिमा से की गई है.
पंजाब के डीजीपी के अनुसार, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन और उसके चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को नागालैंड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी बटाला के निवासी हैं और 9 सितंबर को बटाला के चीमा खुदी गांव में जुगराज सिंह उर्फ जुग्गा की हत्या के मामले में वांछित थे.
पंजाब Police के डीजीपी के आधिकारिक social media हैंडल के जरिए इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है.
डीजीपी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने केंद्रीय एजेंसियों और नागालैंड Police के संयुक्त अभियान में नागालैंड के कोहिमा से दो मुख्य आरोपी, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन और उसके चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, को गिरफ्तार किया. दोनों 9 सितंबर को बटाला के चीमा खुदी गांव में जुगराज सिंह उर्फ जुग्गा की हत्या के मामले में वांछित थे. आरोपियों को नागालैंड की अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पंजाब लाया जा रहा है.
बटाला के चीमा खुदी गांव में 9 सितंबर को हुई इस हत्या को गैंगवार से जोड़ा जा रहा है. प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विदेश-आधारित गैंगस्टरों के निर्देश पर काम कर रहे थे. यह टारगेट किलिंग विदेश में बैठे गैंगस्टर जसविंदर सिंह उर्फ मनु अगवान, मोहम्मद यासीन अख्तर उर्फ जीशान अख्तर और गोपी नवांशहरीया के इशारे पर अंजाम दी गई.
पंजाब Police के डीजीपी के अनुसार, राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए संगठित अपराध को तोड़ने का संकल्प अटल है.
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पंजाब में गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का हिस्सा है, जहां हाल के महीनों में कई संयुक्त अभियान चलाए गए हैं.
–
एफएम/
You may also like
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना: किसानों के लिए एक नई शुरुआत
इन शहरों में मुंह के बल` गिरे प्रोपर्टी के रेट सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका
सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म` के दोषी पादरी की सजा पर लगाई रोक, फैसले पर उठे सवाल
गाँव के छोर पर बंसी काका` रहते थे। उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
मोदी सरकार का धमाकेदार` ऑफर- घर बनाने के लिए मिलेंगे 25 लाख, पति-पत्नी को डबल फायदा!.!,