अगली ख़बर
Newszop

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी तक तय नहीं, एनडीए को होगा लाभ : रामदास अठावले

Send Push

नागपुर , 16 अक्‍टूबर . केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हो पाया है, जिससे उनके भीतर मतभेद स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं.

रामदास आठवले ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “कांग्रेस और तेजस्वी यादव के सहयोगियों का अभी तक गठबंधन नहीं हो पाया है. सीटों को लेकर विवाद जारी है. यदि उनका गठबंधन नहीं हुआ, तो वे अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि यदि महागठबंधन में फूट बनी रही तो एनडीए की सीटों में भारी वृद्धि होगी और बिहार में पुनः नीतीश कुमार के नेतृत्व में Government बनेगी.

Union Minister ने कहा कि उनकी पार्टी आरपीआई (ए) पूरी तरह से एनडीए का समर्थन करेगी और वे स्वयं बिहार में प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे. रामदास आठवले ने दोहराया, ‘Prime Minister Narendra Modi पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है और Government बनने के बाद भी वे ही Chief Minister रहेंगे.’

Maharashtra की राजनीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में रामदास आठवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक होने की संभावना पर वे आश्वस्त नहीं हैं. उन्होंने कहा, “राज ठाकरे के महाविकास अघाड़ी में आने से सब एकमत नहीं होंगे. कांग्रेस पार्टी संभवतः अलग चुनाव लड़ेगी, जबकि एनसीपी (शरद पवार गुट) समर्थन कर सकती है.”

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का रुख पूरी तरह केंद्रीय नेतृत्व पर निर्भर करेगा, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि कांग्रेस हाईकमान राज ठाकरे के साथ जाने का निर्णय करेगा.

आठवले ने कहा कि Lok Sabha चुनाव में जब राज ठाकरे बीजेपी गठबंधन के साथ थे, तब कोई खास लाभ नहीं हुआ, जबकि विधानसभा चुनाव में उनके अलग रहने से महायुति को फायदा हुआ. उन्होंने यह भी दावा किया कि Mumbai में 40 प्रतिशत मराठी वोटर हैं, जिनमें से लगभग 20 प्रतिशत वोट एनडीए के पक्ष में आने की संभावना है.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के ‘India अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा’ बयान पर रामदास आठवले ने प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि ट्रंप और पीएम मोदी डैशिंग आदमी हैं. दोनों अगर एक साथ आएंगे तो बड़ा बदलाव संभव है. उन्होंने कहा कि अमेरिका और India के बीच संबंध ऐतिहासिक रूप से मजबूत हैं और अमेरिका में 50 लाख से अधिक भारतीय रहते हैं.

केंद्रीय राज्य मंत्री आठवले ने Prime Minister मोदी के निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि Prime Minister ने हमेशा देशहित में फैसले लिए हैं. ट्रंप के साथ दोस्ती करना भी India के हित में है, इसका मैं स्वागत करता हूं.

कांगेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए ‘Prime Minister मोदी ट्रंप से डर गए हैं’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, ‘राहुल गांधी जो बोलते हैं, उस पर हम ध्यान नहीं देते. हम देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी किसी से डरने वाले नहीं हैं. राहुल गांधी के बयान में कोई तथ्य नहीं है. Prime Minister और हम सभी राष्ट्रहित में कार्य करते हैं, डरना हमारे स्वभाव में नहीं है.

एएसएच/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें