Mumbai , 5 अक्टूबर . टेलीविजन की मशहूर Actress शिवांगी जोशी ने अपनी छोटी बहन शीतल जोशी की शादी के बाद का एक मजेदार वीडियो social media पर शेयर किया.
Sunday को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में शिवांगी अपने परिवार के साथ एक वैन में मस्ती करती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह साल 2000 की सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ के गाने ‘आंखें खुली हो या हो बंद’ पर थिरक रही हैं.
इस गाने को लता मंगेश्कर, उदित नारायण, उदभव, मनोहर शेट्टी, ईशान, श्वेता पंडित, सोनाली भटावडेकर और प्रीता मजूमदार ने गाया. गाने के बोल आनंद बक्शी ने लिखे, जबकि संगीत जतिन-ललित की जोड़ी ने दिया.
शिवांगी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “शादी के बाद वाला मूड! आंखें आधी खुली, दिल पूरी तरह खुश. नींद कम, मस्ती ज्यादा. आंखें खुली हों या बंद, घूमने का जोश बरकरार!”
‘मोहब्बतें’ Bollywood की आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों में से एक है. कॉलेज रोमांस ड्रामा फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी. फिल्म में शाहरुख खान ने राज आर्यन और अमिताभ बच्चन ने नारायण शंकर का किरदार निभाया था.
नारायण शंकर गुरुकुल के सख्त प्रिंसिपल हैं, जो अनुशासन को लेकर कोई समझौता नहीं करते. वहीं, राज आर्यन छात्रों की प्रेम कहानियों को सहारा देते हैं. ऐश्वर्या राय ने नारायण शंकर की बेटी का किरदार निभाया था. यह फिल्म अमिताभ बच्चन के लिए कमबैक मानी जाती है. फिल्म के हर किरदार ने दर्शकों का दिल जीता.
शिवांगी जोशी को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है,’ ‘बेगूसराय,’ ‘बरसातें – मौसम प्यार का,’ ‘बड़े अच्छे लगते हैं 4,’ और ‘बेकाबू’ जैसे टीवी शो में देखा गया है. वह रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भी नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने म्यूजिक वीडियो में काम किया है और ओटीटी पर भी नजर आ चुकी हैं.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
जहीर खान : वो गेंदबाज, जिसने 'इंजीनियर' के बजाए 'स्विंगर' बनकर देश का नाम रोशन किया
By-Elections Dates Announced For Eight Assembly Seats : जम्मू कश्मीर समेत सात प्रदेशों में आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान, जानिए कहां, किस दिन होगी वोटिंग
एक गांव, दो कुएं, पानी भरने गई` महिला, अंदर से आ रही थी बद्बू, फिर कपड़े में लिपटी दिखी ऐसी चीज, निकल गई चीख
त्रम्प्को इस देश ने दिया 440 वोल्ट का झटका! F-35 फाइटर जेट की डील को किया कैंसल!, तुर्की के KAAN प्रोजेक्ट दिखाई दिलचस्पी
जनता के मुद्दे उठाना ही जननायक की पहचान: आलोक शर्मा