Mumbai , 19 अक्टूबर . Actor शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ से वापसी करने वाले Actor रजत बेदी ने ‘पार्टनर’ की शूटिंग का एक दिलचस्प किस्सा साझा किया.
इस फिल्म में वह पहली बार Bollywood सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए थे. रजत बेदी ‘द बैड्स ऑफ Bollywood’ की सफलता और अपने कमबैक का जश्न मना रहे हैं.
उन्होंने से बात की. फिल्म ‘पार्टनर’ की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए रजत बेदी ने बताया कि सलमान खान पहले ही दिन उनका चेहरा देखने के बाद खूब हंसे थे.
रजत बेदी ने से कहा, “सलमान खान के साथ मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं. सलीम साहब (सलमान के पिता) मेरे पिता और दादाजी को बहुत अच्छी तरह जानते थे. सलमान भाई इस बात से बहुत प्यार करते हैं और मेरा सम्मान करते हैं कि मैं किस परिवार से हूं. लेकिन, ‘पार्टनर’ के सेट पर पहले दिन सलमान खान आए, मैं मेज के दूसरी तरफ बैठा था और उस समय फंकी हेयरस्टाइल और स्पाइकी लुक का चलन था. इसलिए मैंने सोचा कि डेविड धवन की फिल्म के लिए मैं एक फंकी लुक अपनाऊंगा.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे अच्छी तरह याद है कि जब सलमान भाई मेरे सामने आकर बैठे, तो उन्होंने मुझे देखा और जोर से हंस पड़े. मैंने सोचा, ‘यह आदमी क्यों हंस रहा?’ और वह हंसना बंद नहीं कर पाए. जब भी वह मुझे देखते, कहते कि मेरी जिंदगी में कुछ गड़बड़ है. फिर हमने सलमान भाई के साथ वह सीन किया.”
उन्होंने आगे कहा, “और बाद में जब मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा, तो मुझे लगा कि मैं कितना बेवकूफ लग रहा हूं. यह बहुत बेवकूफी थी. फिर मुझे एहसास हुआ कि मेरा भाई मुझ पर हंस रहा है. मैं बेवकूफ नंबर 1 जैसा लग रहा था. वह बहुत जोर-जोर से हंस रहे थे और मैं शर्मिंदा होता जा रहा था.”
इससे पहले रजत बेदी ने बताया था कि आर्यन खान और उनके दोस्त फिल्म ‘कोई मिल गया’ के बहुत बड़े फैन हैं. उनकी वापसी में इस फिल्म का भी बहुत बड़ा हाथ है.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
जबलपुरः दीपोत्सव के पूर्व सड़कों पर दूध शाकाहार नहीं है के पोस्टर लगाकर माहौल बिगड़ने की कोशिश, तीन युवक हिरासत में
रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से एक की मौत
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश
बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
राजस्थान में एक और अग्निकांड! सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला मकान, एक शख़्स की मौत, दूसरा घायल