New Delhi, 7 सितंबर . कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने जम्मू-कश्मीर के हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय प्रतीक ‘अशोक स्तंभ’ को तोड़े जाने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश तभी प्रगति करेगा जब हम धर्म और जाति से ऊपर उठेंगे.
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने से बात करते हुए कहा, “हमारी पार्टी और नेता राहुल गांधी ने हमें हमेशा अनुशासन में रहना सिखाया है. अगर एक इंसान से कभी कुछ गलत बोल दिया जाता है या फिर कुछ और हो जाता है, तो हमारी पार्टी के नेता कहते हैं कि माफी मांगने से किसी की प्रतिष्ठा या मान-सम्मान घट नहीं जाता है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है.”
मनोज कुमार ने कहा, “जिस तरह से बीड़ी को बिहार से जोड़ा गया, उस पर हमारी पार्टी के नेताओं ने प्रतिक्रिया भी दी. इसी तरह अशोक स्तंभ की बात करें तो मैं इतना ही कहूंगा कि राष्ट्र तभी प्रगति करेगा जब हम धर्म और जाति से ऊपर उठेंगे. हमारी मानसिकता को धार्मिक और सामुदायिक सीमाओं से परे जाना चाहिए ताकि हम लोगों की मदद कर सकें. तभी हमारा देश ऊपर उठ पाएगा. मुझे लगता है कि अशोक स्तंभ मामले में जांच होनी चाहिए और कानून के आधार पर ही कोई निर्णय लिया जाए.”
भाजपा ने कांग्रेस समेत विपक्ष दलों पर बिहार के अपमान का आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने बिहार की राजनीति में हालिया विवादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं पूछता हूं कि हमने बिहार का कौन सा अपमान किया है? क्या हम बिहारी नहीं हैं? वे (भाजपा) बिहार में जाकर हमें घुसपैठिया बताते हैं. क्या ऐसे बोलने से हमारा मान-सम्मान बढ़ता है? मैं बताना चाहता हूं कि वे हमारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बौखलाए हुए हैं. उन्होंने राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी देने के आरोप लगाए, बल्कि इन्होंने ही बिहार का अपमान किया है.”
–
एफएम/
You may also like
डमी खातेदार बनाकर भूमि हड़पने का मामला: सविना पुलिस ने 2 अभियुक्त गिरफ्तार
हार्ट अटैक का वो एक लक्षण जो कई दिन पहले देता है चेतावनी, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी!
दर्जी हमेशा सुई टोपी में और कैंची पैरों` में रखता था बेटे ने वजह पूछी तो मिला शानदार जवाब
उज्ज्वला योजना, सुशासन तिहार और 'नियाद नेल्लनार' कार्यक्रमों से बस्तर की महिलाओं के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव
पप्पू यादव का एनडीए सीट शेयरिंग पर तंज, बोले- सीएम नीतीश को फिनिश करने का अभियान