New Delhi, 4 नवंबर . दिल्ली के शाहदरा जिले में फर्श बाजार इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई, जब तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर के बाहर कई राउंड गोलियां चलाईं और भागते समय धमकी भरा पर्चा फेंक गए. घटना का cctv फुटेज सामने आने के बाद Police ने जांच तेज कर दी है और फिरौती की कॉल से जुड़े दावे की भी पड़ताल शुरू कर दी है.
cctv में साफ दिख रहा है कि देर रात करीब दस बजे तीन लोग मास्क लगाए घर के गेट पर पहुंचे. उन्होंने एक के बाद एक कई गोलियां हवा में चलाईं, जिसकी तेज आवाज पूरे इलाके में गूंजी.
फायरिंग खत्म होते ही बदमाशों ने एक कागज की पर्ची गेट पर फेंकी और तेजी से भाग निकले. पूरी वारदात महज 20-25 सेकंड में हो गई. डर के मारे आसपास के लोग घरों से बाहर नहीं निकले.
Police सूत्रों ने बताया कि पर्ची पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी, ‘देख लेंगे.’ इसमें किसी का नाम नहीं था. लेकिन, यह धमकी रंगदारी या पुरानी रंजिश से जुड़ी लग रही है. पर्ची को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, ताकि कोई सुराग मिल सके.
घर के मालिक ने Police को शिकायत दी कि फायरिंग से कुछ दिन पहले उन्हें अनजान नंबर से रंगदारी की कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने लाखों रुपए मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. हालांकि, उन्होंने अभी तक कॉल करने वाले का नाम या कोई और जानकारी नहीं बताई. फायरिंग के बाद ही उन्होंने रंगदारी वाली बात का जिक्र किया.
शाहदरा Police अब दोनों मामलों की एक साथ जांच कर रही है. cctv फुटेज से बदमाशों की शिनाख्त की कोशिश हो रही है और मोबाइल कॉल की डिटेल्स खंगाली जा रही हैं. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. Police का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.
फर्श बाजार दिन में व्यस्त रहने वाला इलाका है, जहां हजारों लोग आते-जाते हैं. रात की इस घटना से दुकानदारों और रहवासियों में डर है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. अब Police यह भी पता लगा रही है कि कहीं यह किसी गैंग की रंजिश तो नहीं.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम

जानिए कौन है ब्राज़ीलियाई मॉडल, जिसका जिक्र राहुल गांधी ने अपनी 'हाइड्रोजन बम' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया

भूकंप से कराह रहे अफगानिस्तान में जमकर मदद भेज रहा भारत, दिल जीतने के लिए चीन से जबरदस्त 'लड़ाई', पाकिस्तानी गायब!

बिहार चुनाव: डीजीपी ने वोटरों से निडरता से हथियार की तरह मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की

आईएसआई ने क्यों करवाया मुंबई हमला? पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी के प्रवक्ता का बहुत बड़ा दावा




