Patna, 23 अक्टूबर . भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष के गठबंधन को लचर गठबंधन बताया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की ओर से जो संयुक्त प्रेस वार्ता की गई, उसके पीछे लगी तस्वीर पर भी मात्र एक नेता की तस्वीर थी. उसमें से भी राहुल गांधी गायब थे.
पूर्व Union Minister रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आज कथित तौर पर महागठबंधन की Government में कराए गए कार्यों का उल्लेख किया तो उन्हें बताना चाहिए कि उस समय आपका Chief Minister कौन था? आपके भ्रष्टाचार को देखकर ही नीतीश कुमार आपसे अलग हुए थे.
उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा कराए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सवाल किया. पूर्व Union Minister ने कहा, “वे भ्रष्टाचार की किस कहानी पर विश्वास करते हैं, खुद की या अपने पिताजी, माताजी और अपने सहयोगियों की? आज देश और राज्य को यह बताना जरूरी है कि तेजस्वी यादव के पिताजी और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को चारा घोटाले के चार मामलों में सजा हो चुकी है. 32 साल और पांच महीने की सजा हो चुकी है.”
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का दावा करने पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पिताजी को 32 साल की सजा हो चुकी है. अलकतरा घोटाले में भी उनके अधिकारियों को सजा हो चुकी है. तेजस्वी यादव खुद भी 420 आईपीसी के आरोपी हैं. इसके अलावा भी उन पर कई मामलों में ट्रायल चल रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव का मॉडल पहले से ही क्लियर है; होटल और नौकरी लो और जमीन दो. उन्होंने बिहार के लोगों को तेजस्वी यादव से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि जो इनका बैकग्राउंड है, वह भ्रष्टाचार वाला है. उनका कोई भी काम भ्रष्टाचार के बिना पूरा नहीं होता. तेजस्वी यादव की घोषणाओं को शुद्ध हवाबाजी करार देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद को जानती है.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
बिहार में 'जंगलराज' को लोग 100 साल तक नहीं भूलेंगे, पीएम मोदी ने विपक्ष को 'लठबंधन' बताया
लुक नहीं, अंदर से आप क्या फील करते हैं, यह ज्यादा मायने रखता है : अरबाज पटेल
जैसलमेर डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता: पंजाब से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, पुलिस ने बरामद की लूटी गई ऑल्टो कार
Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी के बिहार दौरे में अचानक बदलाव,जानिए- रैलियों से पहले कर्पूरी ग्राम जाने के क्या हैं मायने
देश को मिलने वाले हैं नए CJI, प्रक्रिया शुरू, जानें किस सीनियर जज को मिल रही ये बड़ी जिम्मेदारी