हिसार, 15 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या जाने वाली पहली हवाई उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. हिसार से अयोध्या के बीच शुरू हुई हवाई सेवा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. पहली बार हवाई सफर करने वाले यात्रियों के चेहरे पर अलग ही उत्साह दिखाई दिया. उन्होंने इसे हिसार के लिए ऐतिहासिक दिन बताया.
यात्री ने हिसार से शुरू हुई हवाई सेवा पर कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा है. यह अवसर किसी उत्सव से कम नहीं है कि पहली फ्लाइट हिसार से अयोध्या के बीच शुरू हुई है. आज हमारे परिवार के साथ अन्य लोग भी इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं.
वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हिसार से अयोध्या के बीच शुरू हुई पहली फ्लाइट में हमें यात्रा करने का मौका मिला है.
महिला यात्री ने खुशी जताते हुए कहा कि मुझे आज इस सफर का हिस्सा बनने पर खुशी हो रही है. मेरा सपना था कि मुझे अयोध्या जाना है और आज यह पूरा हो रहा है.
पहली बार हिसार से हवाई यात्रा कर रहे एक अन्य शख्स ने कहा कि आज खुशी का दिन है और मेरे पास बोलने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. हिसार शहर के लिए आज गर्व और गौरव का दिन है.
एक अन्य यात्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज मैं अपनी जन्मभूमि से भगवान राम की जन्मभूमि पर हिसार से हवाई यात्रा करके जा रहा हूं. मैं आज के इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनने से काफी खुश हूं.
पहली बार फ्लाइट में सफर कर रही दिव्या ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं पहली बार हवाई यात्रा हिसार से कर रही हूं. हम आज हिसार से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं. इस हवाई सफर को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह को धन्यवाद देती हूं.
वहीं, हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीईओ जयदीप सिंह बल्हारा ने कहा कि आज अयोध्या जाने वाले यात्रियों के मुस्कुराते हुए चेहरे देखकर बहुत खुशी हो रही है. हरियाणा में पहली बार कमर्शियल फ्लाइट उड़ान भर रही है. हमने इसके लिए काफी प्रयास किए थे और अब जाकर यह सपना पूरा हो पाया है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या-दिल्ली के बाद चंडीगढ़ और जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू करेंगे. उसके बाद अहमदाबाद और जम्मू के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी. नाइट लैंडिंग की सुविधा 6 महीने के भीतर शुरू होने की उम्मीद है.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
बीवी के सामने अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, सोने से पहले ऐसे पिए शहद-दूध, पूरी रात नहीं थकोगे'
सभी लोग गलत समय-मात्रा में पीते हैं पानी, जानिए आयुर्वेद के हिसाब से पानी पीने का सही तरीका'
क्या करिश्मा कपूर दूसरी शादी करने जा रही हैं? जानें पूरी कहानी
बांग्लादेश में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज
बच्ची की जान बचाने वाला डिलीवरी बॉय: हनोई की 12वीं मंजिल से गिरने का चौंकाने वाला मामला