चित्तौड़गढ़, 25 अगस्त (Indias News). Rajasthan पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शर्मा ने रविवार रात प्रसिद्ध सांवलियाजी मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश में शांति एवं सद्भावना की कामना की. डीजीपी राजीव शर्मा जयपुर से चित्तौड़गढ़ होते हुए सांवलियाजी पहुंचे, जहां मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया.
मंदिर में पहुंचने पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने उनकी अगुवानी की. रात करीब 10:30 बजे डीजीपी मंदिर पहुंचे, जहां शयन आरती से पूर्व भगवान सांवलिया सेठ के दर्शन किए. इस दौरान ओसरा पुजारी ने उन्हें चरणामृत एवं प्रसाद भेंट किया, साथ ही उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया. मंदिर प्रशासन की ओर से डीजीपी को भगवान सांवलिया सेठ का प्रसाद और तस्वीर भी भेंट की गई. दर्शन के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, डिप्टी भदेसर अनिल शर्मा, मंडफिया थानाधिकारी गोकुल डांगी सहित मंदिर प्रशासन के अधिकारी और नायब तहसीलदार शिव शंकर पारीक भी उपस्थित रहे.
मंदिर परिसर में डीजीपी करीब 10 मिनट तक रुके. उन्होंने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में प्रशासनिक अधिकारी शिव शंकर पारीक से जानकारी ली, जिससे वे संतुष्ट नजर आए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके दौरे के दौरान श्रद्धालुओं की कतार को नहीं रोकना चाहिए था. यदि वे निकलने के बाद कतार को रोका जाता, तो अधिक उचित होता.
डीजीपी के दौरे को देखते हुए मंदिर और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था. दर्शन के बाद डीजीपी राजीव शर्मा उदयपुर के लिए रवाना हो गए.
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'