चेन्नई, 24 अप्रैल . इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से भिड़ेगी, जिसमें दोनों टीमों को जीतना जरूरी है. आठ मैचों में से सिर्फ चार-चार अंक लेकर दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं, ऐसे में यह मुकाबला उनके प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए काफी अहम है.
एसआरएच की टीम ने आज तक सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक पर कोई मैच नहीं जीता है. सिर्फ यही नहीं, सीएसके के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी खराब रहा है. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं, जहां 15 जीत सीएसके की झोली में गिरी है और सिर्फ छह परिणाम एसआरएच की तरफ गए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स, जो अपने घरेलू मैदानों पर दबदबे के लिए जानी जाती है, को इस सीजन में चेपक की परिस्थितियों के हिसाब से ढलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. अपने अनुभव और मजबूत कोर के बावजूद, सीएसके ने पिच की परिस्थितियों को समझने में काफी संघर्ष किया है, जिसके कारण उन्हें अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा है.
एक समय उनकी मजबूती मानी जाने वाली उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप में निरंतरता की कमी रही है और उनकी गेंदबाजी इकाई में महत्वपूर्ण मौकों पर जरूरी प्रभाव की कमी रही है. कप्तान एम.एस. धोनी और उनकी टीम को अपनी फीकी पड़ रही प्लेऑफ की उम्मीदों को फिर से जगाने के लिए जल्दी से जल्दी खुद को ढालना होगा और चीजों को बदलना होगा.
हालांकि, यह सीजन ऐसा रहा है, जहां रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) की टीम ने 17 सालों के बाद सीएसके को उनके घर पर हराया, वहीं दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की टीम ने 15 सालों के बाद सीएसके को उनके घर पर मात दी. क्या एसआरएच की टीम भी ऐसा कारनामा कर पाएगी ? आइए इस मैच से जुड़े कुछ ऐसे आंकड़े देखते हैं, जो इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
पावरप्ले में 65 या उससे ज्यादा रन बने तो एसआरएच का पलड़ा भारी रहेगा
एसआरएच की कामयाबी का राज उनके पॉवरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन में छुपा है. आईपीएल 2024 से अब तक का आंकड़ा साफ बताता है कि जब भी टीम ने बल्लेबाजी पॉवरप्ले में 65 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, उन्होंने हर बार जीत दर्ज की है. ऐसे सभी 9 मुकाबलों में उनकी जीत हुई है. लेकिन जैसे ही टीम इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई, उनका खेल ढहता नजर आया. 65 रन से कम बनाने पर उन्हें 15 में से 13 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
किशन भाई… रेड्डी भाई… चलिए जल्दी से फार्म में आ जाइए
इस सीजन में इशान किशन और नीतीश रेड्डी की फार्म एसआरएच के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है. किशन ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 106 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. उसके बाद के सात मैचों में वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और सिर्फ 33 रन बनाए हैं. दूसरी ओर नीतीश का ग्राफ भी इस सीजन में लगातार नीचे गिरा है. 2024 में उन्होंने 143 की स्ट्राइक रेट और 33.7 की औसत से रन बनाए थे, जबकि 2025 में उनका औसत गिरकर 19 और स्ट्राइक रेट 110 रह गया है. सबसे बड़ी गिरावट उनके स्पिन के खिलाफ प्रदर्शन में देखी गई है. पिछले सीजन में स्पिन के खिलाफ उनका औसत 52.3 और स्ट्राइक रेट 181 था, लेकिन इस बार वह औसत 18 और स्ट्राइक रेट 110 तक सिमट गया है, साथ ही हर एक सिक्सर लगाने में उन्हें लगभग 10 गेंदें लग रही हैं.
एसआरएच के स्पिनर्स हो रहे हैं नाकाम
एसआरएच की सबसे बड़ी चिंता इस सीजन में उनकी स्पिन गेंदबाजी रही है, जो अब तक टीम की सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरी है.आईपीएल 2025 में एसआरएच के स्पिनरों ने अब तक सिर्फ 8 विकेट लिए हैं, जो सभी टीमों में सबसे कम है – जबकि बाकी सभी टीमों के स्पिन यूनिट्स कम से कम 16 विकेट ले चुके हैं. यही नहीं, एसआरएच के स्पिनरों की इकॉनॉमी (10.2) भी सबसे ज्यादा है और हर विकेट के लिए औसतन 52.1 रन लुटा रहे हैं. एसआरएच की तरफ से जीशान अंसारी को लीड स्पिनर के तौर पर लगातार मौके मिले हैं, लेकिन 6 पारियों में सिर्फ 5 विकेट और 9.7 की इकॉनॉमी उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाते हैं.
दोनों टीमें एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे. दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें आईपीएल 2025 सीजन में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए लड़ेंगी.
दोनों तरफ बढ़ते दबाव के साथ, मैच तनावपूर्ण और रोमांचक होने का वादा करता है. सीएसके अपने घरेलू मैदान पर होने वाले फायदे का फायदा उठाना चाहेगी, जबकि एसआरएच का लक्ष्य वापसी करना और हाल के संघर्षों को पीछे छोड़ना होगा.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
Maranamass और Bazooka का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन: नतीजे और आंकड़े
आपके हाथ की उंगलियों का आकार बताता है कुछ खास बातें ♩
यूपी में हीट वेव का येलो अलर्ट: 72 घंटों बाद आंधी-बारिश लाएगी राहत
Video : GITS Dabok Under Fire for Allegedly Being Built Over Traditional Talab, Raises Environmental and Legal Alarms
पिता को गंवाने वाले बेटे ने बताई पहलगाम हमले की दर्दनाक दास्तां, 'कपड़े खोलकर दिखाओ खतना...'