लाहौल, 24 सितंबर . Himachal Pradesh के लाहौल में आई प्राकृतिक आपदा में किसानों और आमजन को भारी नुकसान पहुंचा है. पूर्व Chief Minister एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने Wednesday को लाहौल घाटी के आपदा प्रभावित विभिन्न इलाकों का दौरा किया.
जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लाहौल–स्पीति जिले में आमतौर पर बहुत कम बारिश होती है, लेकिन इस बार असामान्य वर्षा ने कहर बरपाया है. कई गांवों में किसानों से बातचीत हुई. इस दौरान हमने देखा कि खेतों में गोभी की फसल 90 प्रतिशत तक खराब हो चुकी है. गोभी की फसल खेती में ही सड़ रही है क्योंकि रास्ते बंद होने की वजह से किसान बाजार नहीं पहुंच पा रहे हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसके बावजूद राजस्व विभाग ने अब तक नुकसान का सही तरीके से आकलन नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में Prime Minister Narendra Modi ने 1500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज घोषित किया है. इस पैकेज से लाहौल-स्पीति के प्रभावित किसानों को भी उचित मुआवजा मिलना चाहिए, क्योंकि घाटी में नुकसान बेहद व्यापक स्तर पर हुआ है.
एक सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चन्द्रभागा संगम एक पवित्र स्थल है, लेकिन हर साल बारिश के पानी से इसके तट पर भूस्खलन हो रहा है. इसे बचाना बेहद जरूरी है. साथ ही घाट के निर्माण को लेकर भी Government को गंभीरता से सोचना चाहिए ताकि प्राकृतिक और धार्मिक धरोहरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
उन्होंने कहा कि लाहौल में आकर यही कहूंगा कि आपदा से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाए. ऐसे कई स्थान हैं जहां पर आपदा में हुए नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग नहीं पहुंचा है, यह उचित नहीं है.
–
एएसएच/जीकेटी
You may also like
एशिया कप : कुलदीप-बुमराह की घातक गेंदबाजी, भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया
शरीर में बुलेट की स्पीड से` बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12
अंतिम संस्कार बना तमाशा: चिता जलाने` ही वाले थे पर धुआं उठते ही भाग खड़ा हुआ मुर्दा. रिश्तेदारों की फटी की फटी रह गईं आंखें
Bhilwara में नवजात से क्रूरता की सारी हद पार, खबर पढ़ कांप उठेगी आपकी रूह
हाथ मरोड़ा, मोबाइल छीना फिर जमीन पर बैठाया… रिटायर्ड अधिकारी के बेटे ने इंस्पेक्टर से की अभद्रता, FIR दर्ज