Mumbai , 17 अक्टूबर . Maharashtra में स्थानीय निकाय चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है. Mumbai महानगरपालिका, जिला परिषद, नगर पालिका और अन्य महानगर पालिकाओं के लिए जल्द ही चुनाव तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है. इस बीच, चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर विपक्षी दलों ने चिंता जताई है. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने Friday को कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों को गंभीरता से लेने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में जो भी त्रुटियां हैं, उन्हें सुधारना चाहिए. मतदाता सूचियां सटीक होनी चाहिए. अगर चुनावी मशीनरी में गड़बड़ी होगी, तो ऐसे चुनाव का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा. Supreme court ने 31 जनवरी तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है. मतदाता सूची से फर्जी नाम हटाए जाएं और जिनके नाम छूट गए हैं, उन्हें जोड़ा जाए. Maharashtra के वरिष्ठ अधिकारी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, यह एक दुखद स्थिति है.
संजय राउत ने आगे कहा कि Maharashtra की मतदाता सूची में अनियमितताओं को लेकर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात की. स्थानीय निकाय चुनावों में खासकर Mumbai नगर निगम और ठाणे में गड़बड़ी की खबरें आ रही हैं. गलत नाम जोड़ना-हटाना और कई अन्य समस्याएं सामने आ रही है. बड़ी संख्या में नाम गायब हैं, और इसके लिए जिम्मेदारी स्पष्ट नहीं है. जब तक इस सूची में कोई सुधार नहीं किया जाता, चुनाव कराना लोकतंत्र का मजाक उड़ाने जैसा होगा.
संजय राउत ने Gujarat Government के मंत्रियों के इस्तीफे का उदाहरण देते हुए Maharashtra में भी ऐसा कदम उठाने की मांग की. उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस को छोड़कर बाकी सभी नेताओं से इस्तीफा लिया जाना चाहिए. आधे से ज्यादा मंत्री भ्रष्ट हैं. बड़ी संख्या में भ्रष्ट मंत्रियों के बैग दिल्ली पहुंचाए जा रहे हैं.”
किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि Government की नीतियों से किसानों के हाथ में कुछ नहीं आ रहा है. डबल इंजन Government किसानों के हितों की रक्षा करने में नाकाम साबित हुई है.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच बढ़ती नजदीकियों पर उन्होंने कहा, “दोनों नेता कई महीनों से एक साथ काम कर रहे हैं. भविष्य में इस संबंध में जो भी कदम उठाए जाएंगे, वे उचित समय पर स्पष्ट करेंगे.”
बिहार में सीएम देवेंद्र फडणवीस के स्टार प्रचारक की भूमिका पर तंज कसते हुए संजय राउत ने कहा, “वह स्टार नहीं, सुपरस्टार प्रचारक हैं. Maharashtra का व्यक्ति बिहार में प्रचार करने क्यों जाए? बीजेपी में तो जन्म से ही स्टार पैदा होते हैं.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
पश्चिम बंगाल : मिदनापुर में फिर लौटी मिट्टी के दीयों की रौनक, कुम्हारों में खुशी की लहर
त्योहारी निगरानी: 'ऑपरेशन सतर्क' में शराब तस्करी पर आरपीएफ का शिकंजा
इन्टरनेट पर वायरल हुई स्टेज पर डांस करते हुए देवर-भाभी की मस्ती, Viral Video देखकर लोग बोले - 'कमाल की बॉन्डिंग है'
मप्र की प्रीति यादव ने नेशनल U-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से` जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव