पटना, 13 अप्रैल . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानन्द राय ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक झड़पों को लेकर कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण हिंदुओं को अपमानित और प्रताड़ित होना पड़ रहा है.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के नेता नित्यानन्द राय ने कहा, “पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ही नहीं, वहां के अन्य इलाकों में भी आज हिंदुओं को मारा जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है, उनकी प्रतिष्ठा लूटी जा रही है और संपत्ति जलाई जा रही है. आज वोट के कारण जिस प्रकार से ममता बनर्जी हिंदुओं को प्रताड़ित कर रही हैं, जनता उन्हें सबक सिखाएगी.”
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से बिहार सटा हुआ है. बिहार के लोग भी इन घटनाओं को अच्छी तरह से देख रहे हैं. उस तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने वाली राजद और कांग्रेस को भी इसका परिणाम भोगना पड़ेगा.
उन्होंने आगे कहा कि संविधान निर्माता ने अपने संविधान की भावना में जो बातें सोची थीं, उस भावना के अनुरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं. इस देश से गरीबी मिटाकर समतामूलक समाज बनाने और भारत को सुदृढ़ रूप से खड़ा करने का काम देश में किया जा रहा है. कांग्रेसियों ने हमेशा बाबासाहेब को अपमानित करने का काम किया. चुनाव में भी उन्हें हराने का काम कांग्रेस ने किया. बाबासाहेब को इतना अपमानित और प्रताड़ित किया गया कि उन्हें नेहरू मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि आज देश में कोई भूखा नहीं रहे, कोई बेघर नहीं रहे, समतामूलक समाज बने, इसके लिए दिन-रात प्रधानमंत्री द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसका परिणाम है कि देश से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए. यही कारण है कि भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर आ गया है. भविष्य में यह देश विकसित भारत बनेगा. राजद नेता तेजस्वी यादव के शराबबंदी कानून को असफल बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शराबबंदी का बिहार में फायदा हुआ है. परिवारवाद वाले लोगों के बारे में सब लोग जानते हैं. बिहार के लोगों द्वारा तेजस्वी यादव को बिहार की राजनीति से नकार दिया गया है.
–
एमएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
नोएडा में वायरल हो रहे 'SORRY BUBU' पोस्टर की रहस्य गहराई
छत्तीसगढ़ में घरेलू विवाद के चलते पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Elphinstone Bridge: एलफिंस्टन ब्रिज बंद होने से पहले 'अन्य' तैयारियों में जुटी मुंबई ट्रैफिक पुलिस
प्रोस्टेट कैंसर: 40 के बाद पुरुषों के लिए चेतावनी संकेत
अमित शाह का केजरीवाल पर हमला: 45 करोड़ का शीशमहल बनाने का आरोप