मुंबई, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा दिखाई दे रहा है. इस बीच, एडवोकेट उज्ज्वल निकम ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बिना किसी कारण के निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया, यह बेहद दुखद है.
वकील उज्ज्वल निकम ने से बात करते हुए कहा, “सबसे पहले मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं, जिस तरह से निर्दयी आतंकवादियों ने बिना किसी कारण के निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया, यह बेहद दुखद है. मैं दुखी इस बात से भी हूं कि आतंकियों ने हर एक पर्यटक से उसका धर्म पूछा और फिर मार दिया. इस घटना ने मुझे 26/11 हमले की याद दिला दी, जब इस केस का ट्रायल चल रहा था तो उस समय कसाब के साथी आतंकी भी होटल के गेस्ट से उनका धर्म पूछ रहे थे. कसाब के साथी यही चाहते थे कि वे ऐसे सवाल करेंगे तो मुंबई में और भी दंगा-फसाद भड़केगा. मगर, महाराष्ट्र और पूरे देश की जनता ने किसी भी तरह की हिंसा को पनपने नहीं दिया और आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया गया.”
उन्होंने आगे कहा, “आतंकियों की यही सोच होती है कि भारत में धर्म के नाम पर दंगा-फसाद भड़के. मगर, इस तरह की सोच को हमारे देश में कभी भी सफल होने नहीं दिया जाएगा.”
उज्ज्वल निकम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदमों को सही ठहराया. उन्होंने कहा, “यह तो बस शुरुआत है. हमने अभी तक सभी जरूरी कदम भी नहीं उठाए हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा पहले ही रद्द कर दी. इसके अलावा, हमारे गृह मंत्री अमित शाह व्यक्तिगत रूप से पहलगाम गए और इस दौरान पर्यटकों से मिले और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया है कि महाराष्ट्र के फंसे पर्यटकों को वहां से लाने के लिए एक विशेष विमान भेजा गया है. हमारा पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है और मजबूती से खड़ा है. इस दुख की घड़ी में अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत के साथ खड़े होने की बात कही है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकियों को नहीं छोड़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा, “पीएम मोदी का बयान हमारी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की शुरुआत है. मगर, जम्मू-कश्मीर के लोगों पर इस समय क्या गुजर रही होगी, क्योंकि आर्टिकल 370 हटने के बाद वहां धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए थे. मुझे लगता है कि यह हमला एक सोची समझी साजिश है. आतंकियों ने जो मुंबई में करना चाहा था, उसी की तर्ज पर पहलगाम में हमले को अंजाम दिया गया. मैं बता देना चाहता हूं कि भारत सरकार इस आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी.”
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
दैनिक राशिफल: धन की होगी प्राप्ति, इस रात सोने से पहले करें ये उपाय फिर देखे कमाल
दिल्ली में कोहरे के कारण उड़ानों में देरी: 300 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित
बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 17 लाख की सुपारी का खुलासा
हिंदू बुजुर्ग का अंतिम संस्कार रोकने की कोशिश, मुस्लिम गांव में विवाद
बॉलीवुड की 5 सास-बहू की जोड़ी जो बनाती हैं बेटों को जलन