लखनऊ, 31 जुलाई . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को नई ऊर्जा देने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है. उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए अब मशीनरी की तलाश और सही सेवा प्रदाताओं तक पहुंच बनाना पहले जैसा मुश्किल नहीं रहेगा.
सरकार ने इसके लिए ‘यूपी मार्ट पोर्टल’ विकसित किया है जो एक समर्पित और बहुउद्देशीय प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा. Wednesday को Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने युवा कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करने के साथ ही यूपी मार्ट पोर्टल की भी शुरुआत की. इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स के लिए आवश्यक उपकरणों तक पहुंच को आसान बनाना है.
सीएम युवा योजना के नोडल अधिकारी और ज्वाइंट कमिश्नर इंडस्ट्रीज सर्वेश्वर शुक्ला के अनुसार इस पोर्टल पर राज्यभर के मशीनरी सप्लायर, फ्रेंचाइज़ी ओनर, सर्विस प्रोवाइडर और तकनीकी विशेषज्ञ एकत्रित होंगे. कोई भी उद्यमी यहां लॉग-इन करके अपने व्यवसाय की जरूरत के अनुसार मशीनरी की खोज कर सकेगा और ऑनलाइन संपर्क एवं कोटेशन प्राप्त कर सकेगा.
उन्होंने बताया कि ‘यूपी मार्ट पोर्टल’ का उद्देश्य उद्यमियों के समय, श्रम और संसाधनों की बचत करना है. इससे ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को भी बढ़ावा मिलेगा और राज्य में उद्योगों की स्थापना की रफ्तार तेज होगी.
उन्होंने कहा कि सरकार का यह डिजिटल नवाचार राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करेगा और प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा को नई दिशा देगा. राज्य के मशीनरी आपूर्तिकर्ताओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. वे पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर, प्रदेश भर के ग्राहकों तक अपनी पहुंच बना सकेंगे. इससे उनका व्यापार बढ़ेगा और एमएसएमई सेक्टर में मांग और आपूर्ति का संतुलन बेहतर होगा.
–
एसके/
The post प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगा ‘यूपी मार्ट पोर्टल’, एमएसएमई सेक्टर को मिलेगी नई उड़ान appeared first on indias news.
You may also like
धूमधाम से मनाया गया मेवाड़ में लोक आराध्य सगसजी का जन्मोत्सव
कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां हुईं बेपटरी, काेई जनहानि नहीं, जान बचाने के लिए कूदे यात्री
रेलवे बोर्ड के सीआरबी सतीश कुमार ने नई दिल्ली स्टेशन पर स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ
धमतरी:बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
नोएडा: 10 अगस्त तक बसों को मानकों के अनुरूप करना अनिवार्य, 11 से चलेगा विशेष अभियान