उदयपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran News). उदयपुर शहर के भट्टियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में इस वर्ष माता महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव रविवार, 14 सितम्बर को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा. माली जाति संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलाल दशोत्तर ने बताया कि यह पर्व प्राचीन परंपरा और आस्था का प्रतीक है, जिसे हर वर्ष बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
उत्सव का शुभारंभ सुबह 4 बजे पंचामृत स्नान और अभिषेक से होगा. इसके बाद माता महालक्ष्मी को सोने-चांदी के विशेष वेशभूषा और भव्य श्रृंगार से सजाया जाएगा. पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप दिया जाएगा, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बनेगा.
सुबह 10 बजे से पांच जोड़ों की सहभागिता में यज्ञ-हवन शुरू होगा. शाम 4:30 बजे पूर्णाहुति के साथ यह अनुष्ठान संपन्न होगा. इसके बाद मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, जिसमें भक्तजन बड़ी श्रद्धा से शामिल होंगे.
ट्रस्ट के ट्रस्टी जतिन माली ने बताया कि इस पर्व का मुख्य आकर्षण मध्यरात्रि 12 बजे की भव्य महाआरती होगी. महाआरती के बाद मंदिर में उपस्थित सभी भक्त माता महालक्ष्मी के दिव्य दर्शन करेंगे और महाप्रसाद प्राप्त करेंगे.
ट्रस्ट अध्यक्ष दशोत्तर ने सभी भक्तों से इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध किए गए हैं, ताकि सभी बिना किसी असुविधा के माता महालक्ष्मी के दरबार में दर्शन और आशीर्वाद पा सकें. यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ समर्पण और भक्तिभाव से परिपूर्ण एक सामाजिक उत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा.
You may also like
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद के इन उपायों से हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment
Apple iPhone 17 Series से AirPods Pro 3 और Watch तक, यहां जानें कीमत और फीचर्स की फुल डिटेल
भारत को मिला नया उपराष्ट्रपति! सीपी राधाकृष्णन ने चुनाव में दर्ज की ऐतिहासिक जीत, जाने किसे कितने मिले वोट ?
IND vs PAK: सूर्यकुमार का दो टूक बयान, बताया कैसे टीम इंडिया करेगी पाकिस्तान को ध्वस्त, देंखे वीडियो
Love Rashifal : आज ग्रहों की चाल से रिश्तों में आएगा बड़ा उतार - चढ़ाव, वीडियो राशिफल में देखे किसे मिलेगा सच्चा प्यार और किसे धोखा ?