New Delhi, 4 अक्टूबर . 51 साल की Bollywood Actress मलाइका अरोड़ा आज भी इतनी फिट हैं कि 31 साल की एक्ट्रेस को भी फिटनेस में टक्कर दे सकती हैं.
एक्ट्रेस जिम में पसीना बहाने से लेकर शरीर को फ्लेक्सिबल बनाने के लिए योग का सहारा लेती हैं और हेल्थी डाइट फॉलो करती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ योगा पोज शेयर किए हैं, जो आपके संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए वरदान हैं.
मलाइका अरोड़ा ने अपना social media अपडेट किया है और छह अलग-अलग योगा पोज डाले हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “6 जेंटल योगा पोज, जिसे करने पर आपका शरीर आपको धन्यवाद देगा.” एक्ट्रेस पहले वीडियो में ‘कैट एंड काऊ’ पोज करती दिख रही हैं. इस आसन को करने से रीढ़ की हड्डी में रक्त संचार बढ़ता है और शरीर की मांसपेशियां भी खुला महसूस करती हैं. दूसरी वीडियो में एक्ट्रेस ‘हिप स्ट्रेच’ करती दिख रही हैं. ये आसन पैरों, कुल्हे और गर्भाश्य के लिए अच्छा होता है.
तीसरी वीडियो में एक्ट्रेस ‘पप्पी पोज’ कर रही हैं. ये योगासन सिर और कंधे में पैदा होने वाली जकड़न से छुटकारा दिलाता है. अगर आप कम्प्यूटर पर काम करते हैं, तो ये आसन आपके लिए बेस्ट है. योग में इस आसन को ‘उत्तान शीशोसन’ कहते हैं. अगली वीडियो में एक्ट्रेस ‘पिजन फॉरवर्ड पोज’ या ‘कपोतासन’ कर रही हैं. ये आसन शरीर में लचीलापन बढ़ाकर रक्त संचार को सही करता है और कुल्हों को मजबूत करता है.
बाकी दो वीडियो में मलाइका ‘भुजंगासन’ और ‘फ्रॉग स्ट्रेच’ करती दिख रही हैं. भुजंगासन रीढ़ की हड्डी, कंधे की मांसपेशी और गर्दन के लिए लाभकारी है, जबकि फ्रॉग स्ट्रेच जांघों के अंदरूनी हिस्से, कूल्हे और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है. ये सभी योगासन डेली लाइफस्टाइल में अपनाने से शरीर में बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मलाइका अरोड़ा बतौर जज इंडियाज गॉट टैलेंट में दिखने वाली हैं. शो आज से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो में मलाइका अरोड़ा के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू और सिंगर शान भी दिखने वाले हैं. शो रात को 9 बजकर 30 मिनट पर टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘पिच टू गेट रिच’ मॉडलिंग शो में करण जौहर के साथ शो को जज करेंगी. शो 20 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.
–
पीएस/जीकेटी
You may also like
प्रेमी की शादी पर तिलमिलाई प्रेमिका दुल्हन` के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक चीखों से गूंजा मंडप
चिकन्स नेक: भारत की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षेत्र
रवींद्र जडेजा के साथ हो गया मजेदार हादसा, अपील के चक्कर में अचानक गिर पड़े मैदान पर; देखिए VIDEO
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल