Patna, 10 नवंबर . बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दावा किया है कि राज्य में अगली Government Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बन रही है.
उनका बयान उस वक्त आया है, जब 122 सीटों पर 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होने हैं. मतदान को लेकर एनडीए में शामिल Political दलों के नेताओं का दावा है कि उनके पक्ष में बंपर वोटिंग देखने को मिलेगी.
बिहार के किशनगंज में से बातचीत में दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए के पक्ष में शानदार माहौल है. बिहार की जनता एनडीए की Government बनाने के लिए उत्साहित है. दूसरे चरण की 122 सीटों पर पहले चरण की तरह ही बंपर वोटिंग होगी.
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों और Prime Minister Narendra Modi के ‘विकसित बिहार’ के सपने को साकार करने की गारंटी ने लोगों को आश्वस्त किया है. पहले चरण में मतदान के दौरान मतदाताओं के उत्साह ने दिखा दिया कि वे प्रदेश में डबल इंजन वाली Government चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने तय कर लिया है कि एक बार फिर सीएम नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की Government बनेगी और पूरे बिहार में माहौल एनडीए के पक्ष में सकारात्मक और अनुकूल है.
दूसरी तरफ, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP MP संजय जायसवाल ने महागठबंधन को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राजद इस बार 20 सीटें भी नहीं जीत पाएगी और महागठबंधन 40 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगा.
BJP MP ने 2010 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में गरीबों, दलितों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों में जो उत्साह देख रहा हूं, ऐसा उत्साह 2010 में देखने को मिला था. चंपारण की 21 विधानसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवारों का खाता भी नहीं खुलेगा. सभी सीट पर एनडीए के उम्मीदवार जीतेंगे.
बता दें कि दूसरे चरण के लिए वोटिंग समाप्त होने के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

भारत को लेकर रूस का बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिर्ची लगना तय, क्या अमेरिका से संबंधों पर होगा असर

बिहार में वोटिंग के बाद प्रवासियों के जाने के लिए कैसी है रेलवे की तैयारी? स्टेशनों पर बढ़ने लगी भीड़

Raj Thackeray: राज ठाकरे के घर के बाहर अचानक पुलिस ने बढ़ाई गश्त, दोनों गेटों पर भी सुरक्षा कड़ी, वजह क्या?

आयुर्वेद सेˈ मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक﹒

भारत को डेटा-ड्रिवन इनोवेशन और एआई एक्सीलेंस में ग्लोबल नर्व सेंटर बनाना हमारा उद्देश्य : पीयूष गोयल




