Mumbai , 6 अक्टूबर . मशहूर निर्देशक श्रीकांत ओडेला की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘द पैराडाइज’ में राघव जुयाल भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. उन्होंने इस फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
फिल्म के स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बाद अब वो फिल्म के लीड स्टार नानी से मिलने को उत्सुक हैं.
इसकी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर राघव जुयाल ने शेयर की है. इसमें वह फिल्म के डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म का एक पोस्टर भी राघव और श्रीकांत के बीच दिख रहा है. ‘द पैराडाइज’ फिल्म से राघव जुयाल तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं.
इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए राघव ने लिखा, “द पैराडाइज शुरू. मेरे प्यारे श्रीकांत सर के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में खूब मस्ती की. नेचुरल स्टार नानी, आपके साथ जुड़ने का बेसब्री से इंतजार है.”
इस साल जुलाई में Actor राघव जुयाल को फिल्म में जोड़ा गया था. उनके जन्मदिन के मौके पर यह खुशखबरी मेकर्स ने शेयर की थी.
प्रोडक्शन हाउस एसएलवी सिनेमाज ने social media पर लिखा था, “टीम द पैराडाइज की ओर से प्रतिभाशाली Actor राघव जुयाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. एक ऐसे किरदार में उनका स्वागत है जो अनोखा होगा और सभी को आश्चर्यचकित कर देगा.”
बताया जा रहा है कि राघव जुयाल इस फिल्म में एक खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे. यह फिल्म आठ भाषाओं, तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, अंग्रेजी और स्पेनिश में रिलीज होगी.
राघव जुयाल ने बताया था कि वह फिल्म से साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू करने के लिए एक्साइटेड हैं.
लोगों का कहना है कि फिल्म में राघव जुयाल दमदार एक्शन करते दिखाई देंगे. यह नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसका निर्माण एसएलवी सिनेमाज के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी कर रहे हैं.
यह ‘दसरा’ के बाद नानी और निर्देशक श्रीकांत ओडेला की दूसरी फिल्म है. फिल्म में मोहन बाबू भी अहम किरदार में दिखाई देंगे. यह फिल्म 26 मार्च 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
दमोहः अवैध उत्खनन में लिप्त 9 ट्रैक्टर ट्राली एवं एक जेसीबी जप्त
जबलपुरः महर्षि वाल्मीकी एवं महाराजा अजमीढ देव की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
एक राजा था। वह एक दिन अपने` वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।
रायबरेली में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला, युवक पर केस दर्ज
कभी स्कूल में बच्चे उड़ाते थे` मजाक,` फिर लड़का बन गया हॉट लड़की, अब हर कोई बनाना चाहता है अपनी Girlfriend