सियोल, 27 अक्टूबर . दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में अमेरिका के President भी शामिल होंगे. इस बीच दक्षिण कोरिया के बुसान में बलूच नेशनल मूवमेंट (बीएनएम) ने बलूचिस्तान के जेहरी में जारी Pakistanी सैन्य घेराबंदी और आक्रामक कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने बलूचिस्तान की मानवीय स्थिति से अवगत कराने और अपनी पीड़ा बांटने के लिए दक्षिण कोरिया के स्थानीय लोगों में अंग्रेजी और कोरियाई भाषा में पंफलेट बांटे. बलूचिस्तान के लोगों का कहना है कि Pakistanी सेना पहले लोगों को घर से ले जाती है और फिर उनकी हत्या कर देती है.
बीएनएम कार्यकर्ताओं ने Pakistanी सेना पर बलूच लोगों के खिलाफ युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेना को जवाबदेह ठहराने की जरूरत पर जोर दिया. प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में ‘जेहरी की घेराबंदी समाप्त करो!’, ‘बलूचिस्तान के लिए न्याय!’ और ‘बलूच नरसंहार बंद करो!’ वाला बैनर लेकर विरोध जताया.
इसके अलावा, उन्होंने दक्षिण कोरिया में स्थानीय लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए जेहरी में तबाह हुए घरों और पीड़ित परिवारों की तस्वीरें भी दिखाईं.
बीएनएम ने कहा, “Pakistanी सेना द्वारा हाल ही में किए गए हवाई हमलों में 10 बच्चों सहित 20 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं और 50 से ज्यादा युवकों को जबरन गायब कर दिया गया है. उन्होंने जेहरी में मानवीय संकट का भी विस्तार से जिक्र किया, जिसमें भोजन, पानी और दवाओं की भारी कमी, अस्पतालों को सैन्य ठिकानों में बदलने और नागरिकों की आवाजाही पर 24 घंटे के कर्फ्यू की बात कही.”
बीएनएम ने विरोध प्रदर्शन में शामिल एक शख्स के हवाले से कहा, “जेहरी खून से लथपथ है और दुनिया को चुप नहीं रहना चाहिए.” इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने एमनेस्टी इंटरनेशनल सहित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से तुरंत हस्तक्षेप करने और जेहरी तक मानवीय सहायता की पहुंच सुनिश्चित करने का आह्वान किया.
पिछले हफ्ते, बीएनएम ने नीदरलैंड के उट्रेच शहर में बलूचिस्तान के जेहरी क्षेत्र में Pakistanी सेना के आक्रमण की निंदा करते हुए एक विरोध प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन में बीएनएम के सदस्य और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्होंने बलूचिस्तान में Pakistanी सेना के आक्रमण, जबरन गुमशुदगी और व्यापक मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ नारे वाली तख्तियां और बैनर भी रखे थे.
दक्षिण कोरिया में प्रदर्शन के अलावा बीएनएम ने अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर एक जागरूकता अभियान भी चलाया. बीएनएम कार्यकर्ताओं ने जेहरी में चल रहे मानवाधिकार उल्लंघनों और बिगड़ती स्थिति पर प्रकाश डालते हुए पंफलेट बांटे.
बीएनएम द्वारा बांटे गए पंफलेट में Pakistan को एक “आतंकवादी राज्य” बताया गया, जो “बलूच और अन्य उत्पीड़ित राष्ट्रों” के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करता है.
–
केके/वीसी
You may also like

ऑस्ट्रेलिया को नहीं चाहिए विदेशी स्टूडेंट्स? यूनिवर्सिटी को एडमिशन को लेकर सुना दिया ये फरमान

Madhupur Bank Robbery: किराएदार बनकर आए थे बैंक लुटेरे, दो किलो सोना और एक करोड़ 64 लाख की हुई थी लूट, जानें पूरा मामला

चुनाव आयोग ने किया यूपी और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में एसआईआर का एलान, विपक्ष ने उठाए ये सवाल

Bigg Boss 19 LIVE: घरवालों को मिली अभिषेक और अशनूर की गलती की सजा, गौरव-शहबाज ने असेंबली रूम में किया क्लेश

छठ महापर्व सनातन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता की झलक : रविंद्र इंद्राज




