New Delhi, 8 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सभी Political दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है, जिससे यह चुनाव और भी रोमांचक होने की संभावना है. इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने मुस्लिम मतदाताओं से अपील की है कि वे इस बार अपने वोटों का बंटवारा न करें.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछली बार की गलती को दोहराने से बचें, जिसके कारण पांच साल तक परेशानियां और कठिनाइयां झेलनी पड़ीं. इस बार एकजुट होकर वोट करें ताकि मजबूत नेतृत्व चुना जा सके.
चीफ जस्टिस का अपमान करने वाले आरोपी वकील के दावे पर कि उसे ‘दैवीय सिग्नल’ प्राप्त हुआ था. इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि सनातनी तो रावण भी था, सनातनी गोडसे भी था जिसने गांधी जी की हत्या की. क्या सनातन धर्म का मतलब हिंसा, नफरत और घृणा फैलाना है? सनातनियों को इस पर जवाब देना चाहिए कि क्या वे इस आरोपी वकील का समर्थन करते हैं, जो खुद को सनातनी कहता है.
उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर फैलाने की राजनीति अब सर्वत्र फैल रही है, जिसके कारण हिंसा, गाली-गलौज और नफरत आम हो गए हैं.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विदेश दौरे पर भाजपा नेता के बयानों पर उदित राज ने कहा कि भाजपा को चिंता क्यों हो रही है. राहुल गांधी तो भाजपा को नहीं चला रहे. वे कभी-कभी विदेश जाते हैं, इसमें हाय-तौबा मचाने की क्या जरूरत है.
पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के केंद्र Government पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए उदित राज ने कहा कि केंद्र Government राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारा संविधान संघीय है, लेकिन इसे तोड़ा जा रहा है. मनरेगा का फंड रोका जा रहा है, बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी नहीं दी जा रही, और Himachal Pradesh जैसे राज्यों के साथ भी बुरा बर्ताव हो रहा है.
India में ब्रिटेन के Prime Minister का दो दिवसीय दौरे को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वागत है. उन्होंने कहा जब भारत-Pakistan के बीच तनाव था, तब ब्रिटेन के Prime Minister ने निष्पक्ष रुख नहीं अपनाया और न ही India का साथ दिया. देखते हैं कि दो दिवसीय उनके दौरे से India को क्या लाभ होता है.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
8वां वेतन आयोग: सैलरी में आएगा कितना उछाल? जानें पूरी डिटेल!
मसाज लेने थाईलैंड जा रहे हैं तो नोट कर लें एक नया टैक्स!
अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव! पुराने फॉर्म अब बेकार, जानें नए नियम
धनतेरस के बाद मंगल का धमाकेदार प्रवेश, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत!
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की` शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता