गोपालगंज, 21 अक्टूबर . बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को भूली नहीं है. यही वजह है कि 2020 के चुनाव में लालू यादव के गृह जिले गोपालगंज में उनकी पार्टी का कोई जनाधार नहीं बचा. राजद यहां की छह सीटों में से केवल एक सीट पर ही जीत पाई, जबकि एनडीए ने चार सीटों पर विजय हासिल की.
उप Chief Minister ने कहा कि बिहार अब लालू-बालू-लालटेन युग से बाहर निकल चुका है, इसलिए इस बार एनडीए यहां सभी छह सीटों पर क्लीन स्वीप करेगा और प्रचंड बहुमत से एक बार फिर हमारी Government बनेगी. उन्होंने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों को जनता मुंहतोड़ जवाब देगी.
सम्राट चौधरी ने Tuesday को गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार ने हाल ही में गोपालगंज जिले में 140 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की 72 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है, जिससे क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. जल-जमाव और बाढ़ नियंत्रण को लेकर भी Government लगातार काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बनने के बाद अब सीतामढ़ी के पुनौराधाम में लगभग 1,000 करोड़ रुपए की लागत से जानकी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. पुनौराधाम को राम-जानकी कॉरिडोर से जोड़ा जा रहा है और इस कॉरिडोर का हिस्सा बनने का गौरव गोपालगंज को भी मिलेगा.
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की Government लगातार लोगों को राहत देने का काम कर रही है. जो बिहार कभी चरवाहा विद्यालय के कारण उपहास का पात्र था, वह अब मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए जाना जा रहा है. बिहार के प्रत्येक जिले में मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खुल गए हैं.
उन्होंने कहा कि Government का लक्ष्य पलायन रोककर राज्य के युवाओं को यहीं नौकरी-रोजगार देना है. पिछले पांच वर्षों में 12 लाख लोगों को Governmentी नौकरी और 38 लाख युवाओं को रोजगार मिला है.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
Sports News- भारतीय खिलाड़ी जिन्होनें मारे हैं सबसे ज्यादा शतक, जानिए पूरी डिटेल्स
सिर्फ 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ के` बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
SmartPhone Tips- Oppo Reno 14 Pro खरीदना चाहते हैं, जानिए इसमें क्या हैं खास
Sports News- हार्दिक पांड्या की प्रेमिका किस धर्म से रखती हैं ताल्लुक, जानिए उनकी पूरी डिटेल्स
पवित्रा पुनिया ने दिखा दी बॉयफ्रेंड की झलक, समंदर किनारे किया प्रपोज, कहा- जल्द बनूंगी NS की मिसेज