नई दिल्ली, 19 अगस्त . पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में Chief Minister ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा नेता अमित मालवीय ने जुबानी हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेरा है.
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि Supreme court ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया है. यह Chief Minister ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर एक गंभीर आरोप है, जिसने लाखों युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा कि Supreme court ने फैसले में कहा कि स्कूल सेवा आयोग मूल ओएमआर शीट (या यहां तक कि उनकी प्रतिरूप प्रतियां) भी अपने पास रखने में विफल रहा, जिससे वास्तविक सत्यापन असंभव हो गया. अधिकारियों द्वारा खामियों और अवैधताओं को छिपाने से पूरी चयन प्रक्रिया खतरे में पड़ गई.
न्यायालय ने माना कि यह प्रक्रिया बेहद दूषित थी और भर्ती की पवित्रता बनाए रखने के लिए इसे अमान्य घोषित किया जाना चाहिए. हालांकि बेदाग उम्मीदवारों के हितों की रक्षा के प्रयास किए गए, लेकिन न्यायालय ने स्पष्ट किया कि प्रक्रिया की शुद्धता सर्वोपरि है. हजारों युवाओं के करियर को बर्बाद करने के लिए आयोग और अधिकारियों के खिलाफ कठोर टिप्पणियां ‘पूरी तरह से उचित और न्यायोचित’ थीं.
उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा कि यह फैसला उजागर करता है कि कैसे ममता बनर्जी की भ्रष्ट व्यवस्था ने बंगाल के महत्वाकांक्षी शिक्षकों के साथ विश्वासघात किया और उनके भविष्य को कुचला.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
हेल्थ टिप्स: जाने हम जो चीज खा रहे हैं, वो पोषक युक्त है या नहीं
हनुमान जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आजˈ भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
सारे मर्द रिलेशनशिप में लड़कियों को बोलते हैं ऐसे-ऐसे झूठ होˈ जाएं सतर्क आप भी
भगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें वेडिंग गिफ्ट में दीˈ ऐसी चीजदेखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
तोंद का नामो निशान मिटा देगा यह 1 गिलास जूस रिजल्टˈ देख कर रह जाओगे दंग