नई दिल्ली, 13 अप्रैल . भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और कन्हैया कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तहव्वुर राणा की भारत वापसी के बाद कांग्रेस बौखला गई है, जो हर मुद्दे पर सबूत मांगने की आदत रखती है. एक बार फिर कन्हैया कुमार के बयानों ने कांग्रेस की देश-विरोधी गतिविधियों की पोल खोल दी है, जिससे पार्टी के प्रो-टेरर एजेंडे पर सवाल उठ रहे हैं.
प्रदीप भंडारी ने शनिवार को समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी एक प्रो-टेरर पार्टी है. यह ऐसी पार्टी है जिसमें जितना कोई व्यक्ति देश से नफरत करता है, देश का अपमान करता है और वोट बैंक के लिए आतंकवादियों का समर्थन करता है, उसे उतना ही अधिक प्रमोशन मिलता है. कन्हैया कुमार का बयान राहुल गांधी के निर्देश पर दिया गया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस और देशभक्ति व समाज सेवा करने वाली संस्थाओं को गालियां दे रहे हैं. इससे साफ है कि जब से तहव्वुर राणा, जो 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है, वापस आया है, कांग्रेस पार्टी बौखला गई है और इसे पचा नहीं पा रही.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रो-टेरर एजेंडा 140 करोड़ देशवासियों के सामने पूरी तरह उजागर हो चुका है. इसीलिए कांग्रेस उन सभी लोगों और संगठनों को गालियां दे रही है जो देश की एकता और अखंडता के लिए खड़े हैं, जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं. यही कारण है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को गालियां दे रहे हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को निशाना बना रहे हैं और उन सभी संगठनों को बदनाम कर रहे हैं, जो देश की सेवा में लगे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आज 140 करोड़ देशवासियों के सामने यह फिर से स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस एक देश-विरोधी पार्टी है. यह वही पार्टी है जो सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगती है, जिसके लोग अफजल गुरु जैसे आतंकवादी का समर्थन करते हैं, जो याकूब मेमन जैसे आतंकवादी के पक्ष में खड़ी थी, और अब तहव्वुर राणा जैसे वैश्विक आतंकवादी, जो 26/11 का मास्टरमाइंड है, के समर्थन में खड़ी दिख रही है. देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है, जबकि तुष्टिकरण की लॉबी राहुल गांधी की प्रो-टेरर कांग्रेस पार्टी के साथ है.
–
पीएसके/
The post first appeared on .
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ㆁ
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या के बाद आरोपी ने दूसरी शादी की
Bank Holidays April 2025: Banks to Remain Closed for 3 Consecutive Days—Full Holiday List Inside
मिलीभगत न होती तो डीपफ़ेक वाले डीपजेल में होते : अखिलेश यादव
धर्मपाल सिंह ने मशाल जलाकर किया डा. आम्बेडकर मैराथन का शुभारम्भ