लखनऊ, 16 मई . समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर जाति सूचक बयान दिया था. उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने उनकी आलोचना की है.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान की आलोचना की और सेना को जाति-धर्म से ऊपर बताया है. से बातचीत करते हुए संजय निषाद ने कहा, “राष्ट्र के नाम पर सभी जाति, सभी धर्म और वर्ग एक हैं. राष्ट्र प्रधान होता है, जाति छोटी होती है. हमारी सरकार ने सभी को समान भाव से देखा है. समाजवादी पार्टी जब भी सत्ता में आती है, तो दलितों के खिलाफ अत्याचार करती है और जब सत्ता से बाहर होती है, तो दलितों की बात करती है. यह उनकी परिपाटी रही है. यह उचित नहीं है. इससे बचना चाहिए.”
संजय निषाद ने आगे कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा. उनके समय में सभी जाति और सभी धर्म के लोगों को समान अधिकार और सम्मान मिला है.”
कांग्रेस पार्टी के विधायक द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सबूत मांगे जाने पर संजय निषाद ने कहा, सेना के किसी भी कार्य का सबूत मांगना राष्ट्रदोह माना जाता है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक बिखर रहा है. अगर यह एकजुट होता है, तो मुझे खुशी होगी. इस पर संजय निषाद ने कहा, “चिदंबरम ने बिल्कुल सही कहा है. इंडिया ब्लॉक में जितने भी दल हैं, वे मजबूरी में एक साथ आए हैं. इनके दिल नहीं मिलते. सभी दल अपने-अपने स्वार्थ के लिए एक साथ हैं. सभी दल कांग्रेस के विरोध में बने थे.”
रामगोपाल यादव ने एक जनसभा के दौरान विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया था. उन्होंने अन्य अधिकारियों के लिए भी जाति सूचक शब्द कहे थे. सेना पर दिए इस बयान के लिए रामगोपाल यादव की देश में आलोचना हो रही है. भारतीय जनता पार्टी के कई नेता रामगोपाल यादव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग कर चुके हैं. हालांकि विवाद बढ़ता देख रामगोपाल ने सफाई भी पेश की. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी बात सुने बगैर ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल पोस्ट कर दिया. यादव के मुताबिक उनके कहने का मतलब वो नहीं था जो समझा गया.
—
पंकज/केआर
You may also like
बिल गेट्स ने 20 वर्षों में अपनी 99% संपत्ति दान करने की कि घोषणा, मार्क जुकरबर्ग की भी तारीफ...
हुमा कुरैशी ने OTT प्लेटफार्मों पर वेतन असमानता का मुद्दा उठाया
तेलुगु अभिनेता बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
टूरिस्ट फैमिली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
IPL 2025 के रिस्टार्ट के पहले सुनील गावस्कर ने हार्दिक को लेकर कही ये बात...