Next Story
Newszop

विशाल चंद्रशेखर ने पत्नी सिंदूरी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- 'मैं तुम्हारे जैसा बनना चाहता हूं'

Send Push

चेन्नई, 31 जुलाई . लोकप्रिय संगीत निर्देशक विशाल चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी सिंदूरी को बेहद खास और भावुक अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने सिंदूरी के साथ अपने 18 साल पुराने रिश्ते को याद करते हुए दिल छू लेने वाली बातें लिखीं और उनके जैसा बनने की ख्वाहिश जाहिर की.

विशाल ने इंस्टाग्राम पोस्ट की शुरुआत करते हुए लिखा, ”मेरे प्यार, मेरी रानी, मेरा घर—सिंदूरी. मेरी जिंदगी का सबसे कीमती पल वो था जब तुमने 18 साल पहले फोन पर मुझे ‘आई लव यू’ कहा था. उसी दिन से तुम मेरी जिंदगी की हर खाली जगह को धीरे-धीरे बहुत प्यार और खूबसूरती से भरती आ रही हो.”

उन्होंने आगे लिखा, ”आप कभी समझदार बन जाती हो, तो कभी एक बच्चे जैसी मासूम. लेकिन सबसे खास बात यह है कि आप मेरी जिंदगी की एकमात्र इंसान हो, जिस पर मैं आंख मूंदकर भरोसा कर सकता हूं.”

विशाल ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने सिंदूरी को एक मजबूत, परिपक्व और स्पष्ट सोच वाली महिला के रूप में उभरते देखा है. उनकी पत्नी की सोच और नजरिया इतना साफ है कि उन्हें खुद भी वैसा बनने की प्रेरणा मिलती है.

विशाल ने लिखा, ”आप जिस शानदार तरीके से अपने काम को करती हो, वही आपको बेहद खास बनाता है. मैं सच में आपसे ये गुण सीखना चाहता हूं.”

उन्होंने कहा, ”हां, हमारे रिश्ते में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव तो आए हैं, लेकिन एक बात हमेशा साफ रही है: आप हमेशा सही के लिए लड़ती हैं, और आपका इरादा हमेशा साफ और सच्चा होता है.”

बता दें कि विशाल चंद्रशेखर ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने 2011 में ‘मुगापुथगम’ से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद ‘जिल जंग जुक’, ‘कृष्ण गाड़ी वीरा प्रेमा गधा’, ‘थेरी’, ‘सीता रामम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार संगीत दिया. ‘सीता रामम’ के लिए उन्हें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (साइमा) अवॉर्ड के लिए नामांकित भी किया गया. उन्होंने कई फिल्मों में गीत भी लिखे और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किया.

पीके/केआर

The post विशाल चंद्रशेखर ने पत्नी सिंदूरी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोले- ‘मैं तुम्हारे जैसा बनना चाहता हूं’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now