जमशेदपुर, 16 अगस्त . झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर में Saturday को एक पुलिस सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वह रांची में रहते थे और हाल तक सरायकेला जिले में पदस्थापित थे.
स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर के आरआईटी थाना से सटे जागृति मैदान के पास स्थित एक मुर्गा दुकान के पीछे शव देखा और तत्काल आरआईटी थाना पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
मृतक की पहचान इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के रूप में हुई. बताया गया कि वह रांची से सरायकेला मालखाना का चार्ज देने आदित्यपुर आए थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
जांच टीम पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है, दुर्घटना है या फिर किसी साजिश का परिणाम. घटनास्थल से कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि जांच में जुटी टीम को जल्द ही मौत की असली वजह का सुराग मिल सकता है. अरुण कुमार सिंह पुलिस विभाग में अनुभवी और ईमानदार अधिकारी माने जाते थे. वह पूर्व में भी आरआईटी थाना में तैनात रह चुके थे और इलाके से अच्छी तरह परिचित थे. वह अगले साल रिटायर होने वाले थे. इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग को सकते में डाल दिया है.
लंबे समय तक सेवा देने वाले अधिकारी का इस तरह संदिग्ध हालात में शव मिलना गंभीर सवाल खड़े करता है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
Partition of India : नसीईआरटी के मॉड्यूल में बड़ा दावा, कांग्रेस और जिन्ना के कारण हुआ देश का बंटवारा
Woman Allege Rape By Son: 'मेरा बुर्का उतरवाया और…', दिल्ली की महिला ने बेटे पर लगाया दो बार रेप का आरोप
सास की पीठ पीछे ये बुराइयां करती हैं बहू सामनेˈ आई सारी बातें
Indian Politics : कर्नाटक में फिर मुख्यमंत्री बदलने की आहट विधायक के दावे से मची खलबली
भूतों का मेला: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा पर अद्भुत अनुष्ठान