Mumbai , 18 सितंबर . Actress शबाना आजमी Thursday को अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर निर्देशक-Actress तनिष्ठा चटर्जी ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं.
Actress ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ पुरानी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों होली के रंग में रंगे नजर आ रही हैं.
Actress ने तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मेरी जानने वाली सबसे अद्भुत महिला शबाना आजमी को, मैं आपकी धमाकेदार 75वीं पार्टी में गले नहीं लगा सकी, लेकिन जल्द ही मिलूंगी, जब लौटूंगी. आई लव यू. आज रात की पार्टी में खूब धूम मचाएं.”
‘पार्च्ड’, ‘गुलाब गैंग’, और ‘रोड’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं Actress तनिष्ठा चटर्जी ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर (ब्रेस्ट कैंसर) स्टेज-4 से लड़ रही हैं.
इस बात की जानकारी खुद तनिष्ठा ने social media के जरिए दी थी.
Actress ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया था कि बीते 8 महीने उनके लिए बेहद दर्दनाक रहे, क्योंकि उन्होंने अपने पिता को भी कैंसर से खो दिया. अब उनकी बुजुर्ग मां और 9 साल की बेटी की जिम्मेदारी उन पर है, लेकिन वो खुद भी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं.
तनिष्ठा चटर्जी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “पिछले 8 महीने बेहद कठिन रहे हैं, यह कहना भी कम होगा. जैसे पिताजी को कैंसर से खो देना ही काफी नहीं था, ठीक 8 महीने पहले मुझे भी स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला. लेकिन, यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है. यह प्यार और ताकत के बारे में है. इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता, 70 साल की मां और 9 साल की बेटी दोनों पूरी तरह मुझ पर निर्भर हैं. लेकिन इन सबसे अंधेरे पलों में, मैंने प्यार का एक असाधारण रूप खोजा, वह प्यार जो सामने आता है, साथ खड़ा रहता है और आपको कभी अकेला महसूस नहीं होने देता.”
–
एनएस/एबीएम
You may also like
1 हफ्ते में 6-8 किलो वजन बढ़ाने का आसान तरीका: बस खाएं ये खास चीजें!
H-1B Visa Fees: एच1बी वीजा पर 1 लाख डॉलर फीस लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले पर उपजी चिंता, अर्थशास्त्री ने बताया अमेरिका में किन क्षेत्रों को होगा नुकसान
क्या सिगरेट छोड़ने से डायबिटीज़ ठीक हो जाएगी? धूम्रपान करने वालों को ये बात जाननी चाहिए
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत
क्या आपको चाय पीने से पहले पानी पीने की आदत है? गलती करने से पहले ही सुधार लें