गुवाहाटी, 10 नवंबर . नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) सिलचर के लापता छात्रों को कोई सुराग नहीं मिला है. तीन छात्र पैर फिसलने से झरने में गिर गए थे. फिलहाल, लापता छात्रों की तलाशी के लिए असम राइफल्स की टीम भी अभियान में जुटी है.
ये छात्र कथित तौर पर 8 नवंबर को हरंगाजाओ के लोअर बौलसोल स्थित बहकोल झरने में लापता हो गए थे. सूचना मिलने पर, असम राइफल्स की एक विशेष टीम असम Police और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के साथ तलाशी अभियान चलाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. तलाशी अभियान में ड्रोन के जरिए भी छानबीन की गई.
असम राइफल्स ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “चुनौतीपूर्ण भूभाग और तेज जलधाराओं के बावजूद, असम राइफल्स ने जिला अधिकारियों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम करना जारी रखा और तलाशी अभियान पूरा होने तक हर संभव सहायता और सहयोग प्रदान किया.”
जानकारी के अनुसार, एनआईटी सिलचर के सात छात्रों का एक ग्रुप वीकेंड आउटिंग के लिए आया था. सभी Saturday की दोपहर दिमा हसाओ जिले के हुमनथाजाओ वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे. जब ये छात्र वॉटरफॉल का लुत्फ उठा रहे थे, उसी समय हादसा हुआ.
तीन छात्र झरने में गिर गए और फिर उनका पता नहीं चल सका. जानकारी सामने आई कि एक छात्रा का पैर फिसल गया था, जिससे वह पानी में गिर गई. उसे बचाने की कोशिश के दौरान दो अन्य छात्र भी झरने में जा गिरे. छात्रों की पहचान बिहार की रहने वाली 19 वर्षीय राधिका कुमारी, उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय सौहार्द राय और 20 वर्षीय सर्वकृति सिंह के रूप में हुई.
कई घंटों की तलाशी के बाद एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया. हालांकि, दो अन्य छात्रों का कोई पता नहीं चला. Sunday को रात का अंधेरा होने के बावजूद बचाव दल खोजबीन में जुटे रहे. Monday सुबह एक बार फिर छात्रों की तलाश के लिए अभियान चलाया गया है, जिसमें असम राइफल्स के जवान भी शामिल हैं.
–
डीसीएच/
You may also like

RC Upadhyay Dance : स्टेज पर आरसी उपाध्याय की अदाओं ने फैंस को किया फुल ऑन क्रेजी

Sapna Choudhary Haryanvi Dance : सपना चौधरी ने फिर मचाया धमाल, स्टेज पर ठुमकों से किया कहर

गाय के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी की सरकार में गौवंश की दुर्गति हो रही है: Gehlot

मल्टीप्लेक्स में महंगे सामान पर उठे सवाल, सिनेमावाले बोले- हमारी मजबूरी है, लोगों ने थिएटर से दूरी बना ली

Margashirsha Purnima 2025 : क्या है मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूजन विधि, कैसे करें भगवान विष्णु की आराधना




