Next Story
Newszop

गांधी परिवार ने भारत को बदनाम किया : गिरिराज सिंह

Send Push

Patna,20 सितंबर . Union Minister गिरिराज सिंह ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के social media पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि गांधी परिवार India को बदनाम करने का प्रयास करता है और किया भी है.

गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ गांधी परिवार देश को बदनाम करने का काम करता है, दूसरी तरफ देश के Prime Minister मोदी India का मान विश्वभर में बढ़ा रहे हैं.

बता दें कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एच-1बी वीजा शुल्क में वृद्धि के फैसले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने एक न्यूज रिपोर्ट साझा करते हुए पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की.

Patna में राहुल गांधी के पोस्ट पर जब Union Minister गिरिराज सिंह से जवाब मांगा गया, तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पीएम मोदी ने India का मान दुनियाभर में बढ़ाया है. अगर किसी ने देश को बदनाम करने का काम किया है, तो वह गांधी परिवार है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कभी India की मान-मर्यादा को विश्व पटल पर गौरव के साथ प्रस्तुत किया था. आज वही काम Prime Minister Narendra Modi कर रहे हैं, जो छाती तानकर India को विश्व गुरु बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं. इसके बावजूद, गांधी परिवार लगातार देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदनाम करने का प्रयास करता है.

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा के Pakistan वाले बयान पर Union Minister गिरिराज सिंह ने जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा राहुल गांधी के चाणक्य हैं. राहुल गांधी वही कहते हैं, जो सैम पित्रोदा उनसे कहते हैं, और पित्रोदा भी राहुल गांधी की बातों को दोहराते हैं. Pakistan जैसे शत्रु देश को ‘घर’ कहना सैम पित्रोदा को India का गद्दार बनाता है. वह ऐसा कहलाने के ही लायक हैं.

राहुल गांधी के जेन-जी वाले पोस्ट पर उन्होंने कहा कि जेन-जी के लिए कांग्रेस का एजेंडा अराजकता है, जबकि हमारा एजेंडा अवसर और आत्मनिर्भरता है. उन्होंने जेन-जी के नाम पर पत्थरबाज और घुसपैठिए तैयार किए, जबकि हमने जेन-जी के नाम पर स्टार्ट-अप और आत्मनिर्भर युवा तैयार किए.

डीकेएम/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now