ग्रेटर नोएडा, 13 अक्टूबर . दीपावली से पूर्व जिले में अवैध पटाखों की बिक्री पर नकेल कसने के लिए गौतमबुद्धनगर Police ने अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में थाना नॉलेज पार्क Police ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है.
आरोपी के कब्जे से 30 कार्टन में विभिन्न कंपनियों के भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं. Police से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Monday को थाना नॉलेज पार्क Police टीम ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट व बीट Policeिंग की सहायता से बैंक्शन अस्पताल के पास स्थित इलाके में दबिश दी. यहां से सोनू नामक युवक को अवैध पटाखों की खेप के साथ धर दबोचा गया.
सोनू मूलरूप से मोहल्ला लक्ष्मीनगर, कस्बा एवं थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है. आरोपी के पास से 30 कार्टन में विभिन्न कंपनियों के पटाखे बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है.
Police का कहना है कि आरोपी इन पटाखों को बिना किसी लाइसेंस या अनुमति के बेचने की फिराक में था. बरामद माल को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस संबंध में थाना नॉलेज पार्क में धारा 9बी (1)बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Police अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में सुरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए अवैध पटाखा कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि बिना अनुमति पटाखों का क्रय-विक्रय न करें तथा ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल Police को दें.
Police ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
–
पीकेटी/एसके
You may also like
रीवाः पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
भोपालः चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण
मप्र के ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद को लेकर कड़ी निगरानी, हर आयोजन पर रोक
पाक पीएम शहबाज ने कहा- ट्रम्प हैं नोबेल शांति पुरस्कार के “सबसे अद्भुत उम्मीदवार”
Demon Slayer: Infinity Castle ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम