New Delhi, 27 अगस्त . सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (डीपीएल) के 39वें मैच को अपने नाम किया. इस टीम ने Wednesday को ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 62 रन से जीत दर्ज की.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने छह विकेट खोकर 155 रन बनाए. इस टीम को 25 के स्कोर पर कौशल सुमन के रूप में बड़ा झटका लगा. सुमन 11 गेंदों में महज नौ रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद आर्यवीर सहवाग 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनकी इस पारी में चार चौके शामिल थे. कप्तान जोंटी सिद्धू दो रन से ज्यादा टीम के खाते में नहीं जोड़ सके.
किंग्स 48 रन तक अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी. यहां से युगल सैनी ने जसवीर सहरावत के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन जुटाते हुए टीम को संभाला. युगल सैनी 32 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जसवीर ने 35 गेंदों में नाबाद 37 रन जुटाए.
विपक्षी खेमे से रौनक वाघले ने सर्वाधिक दो शिकार किए, जबकि रोहित यादव, मयंक रावत और अखिल चौधरी को एक-एक सफलता हाथ लगी.
इसके जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम 16 ओवरों में महज 93 रन पर सिमट गई. इस टीम को महज 6 रन पर सुजल सिंह (1) के रूप में झटका लगा. तीसरे ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर क्रमश: हार्दिक शर्मा (4), शिवम त्रिपाठी (0) और अनुज रावत (0) को आउट करते हुए मनी ग्रेवाल ने हैट्रिक पूरी की.
यहां से राइडर्स की टीम संभल नहीं सकी. अर्पित राणा 17 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रौनक ने 19 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. 10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अखिल चौधरी ने 22 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन बनाए.
विपक्षी टीम के लिए मनी ग्रेवाल ने चार ओवरों में 23 रन देकर सर्वाधिक पांच शिकार किए. उनके अलावा गविंश खुराना ने दो विकेट चटकाए.
–
आरएसजी
You may also like
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाता`
राम पुनियानी का लेखः हनुमान, अंतरिक्ष यात्री और BJP-RSS, पौराणिक कथाओं के बहाने गहरी साजिश
बड़ी खबर LIVE: जम्मू में भयंकर तबाही से मरने वालों की संख्या हुई 41, श्राइन बोर्ड ने शवों को परिवार तक पहुंचाने की ली जिम्मेदारी
Vivo X200 FE vs Samsung Galaxy S25 FE: कौन सा स्मार्टफोन है आपके लिए बेहतर?
मेंढक वाला दूध: पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा`